जेएनयू कुलपति ने एक दिन की हड़ताल पर गए 48 शिक्षकों को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 29, 2019 08:07 PM2019-07-29T20:07:56+5:302019-07-29T20:07:56+5:30

जेएनयू के शिक्षकों ने 31 जुलाई 2018 को एक प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन कुलपति द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न, अपमान और जेएनयू एक्ट को लेकर हुआ।

JNU Vice Chancellor sent notice 48 teachers on strike notice | जेएनयू कुलपति ने एक दिन की हड़ताल पर गए 48 शिक्षकों को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

जेएनयू कुलपति ने एक दिन की हड़ताल पर गए 48 शिक्षकों को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदेश कुमार ने पिछले साल एक दिन की हड़ताल पर गए 48 शिक्षकों को कार्रवाई का नोटिस भेजा है। इसमें कई विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व और सेवारत पदाधिकारी, कई सीनियर प्रोफेसर और एक रिटायर्ड टीचर शामिल हैं। 

इसके साथ ही जेएनयू ने शिक्षकों को जवाब देने के लिए 7 अगस्त तक का समय दिया गया है। कुलपति के इस नोटिस को लेकर जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन की जनरल बॉडी ने निंदा की है। मीडिय़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएनयूटीए ने कहा कि चार्जशीट में विशेष लोगों को निशाना बनाने और प्रशासन की तरफ से दुर्भावना के तहत कार्रवाई करार दिया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, जेएनयू के शिक्षकों ने 31 जुलाई 2018 को एक प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन कुलपति द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न, अपमान और जेएनयू एक्ट को लेकर हुआ। इस प्रदर्शन के खिलाफ बड़ी तादाद में छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया था और विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं, एसोसिएशन की तरफ से बयान में कहा गया कि 'जेएनयूटीए जनरल बॉडी पूरी तरह से शिक्षकों को अपना समर्थन देती है। इन शिक्षकों को प्रशासन की तरफ से गलत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। शुरुआती जांच की घोषणा कर दी गई है, लेकिन न्याय के लिए आवश्यक मानी जानेवाली जरूरी प्रक्रियाओं का भी पालन नहीं किया गया।' 

Web Title: JNU Vice Chancellor sent notice 48 teachers on strike notice

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे