JEMAT 2020: जेईएमएटी एप्लीकेशन जमा करने की तारीख आगे बढ़ी, अभ्यर्थी ऐसे करें आसानी से अप्लाई

By रामदीप मिश्रा | Published: May 28, 2020 09:57 AM2020-05-28T09:57:43+5:302020-05-28T09:57:43+5:30

JEMAT 2020 की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। जेईएमएटी 2020 परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर लॉकडाउन हटाए जाने के तुरंत बाद जारी किया जाएगा।

JEMAT 2020 last date application submit extended MAKAUT JEMAT CET | JEMAT 2020: जेईएमएटी एप्लीकेशन जमा करने की तारीख आगे बढ़ी, अभ्यर्थी ऐसे करें आसानी से अप्लाई

JEMAT 2020 के आवेदन की तारीख आगे बढ़ी। (प्रतीकात्मक परीक्षा)

Highlightsज्वाइंट इंट्रेंस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (JEMAT 2020) आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है।जेईएमएटी 2020 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 है।

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT) ने ज्वाइंट इंट्रेंस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (JEMAT 2020) आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई तारीखों के अनुसार, जेईएमएटी 2020 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि JEMAT 2020 की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। जेईएमएटी 2020 परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर लॉकडाउन हटाए जाने के तुरंत बाद जारी किया जाएगा। बता दें, देश भर में COVID-19 के चलते लगाए लॉकडाउन के कारण JEMAT 2020 के आवेदन की तारीखों को बढ़ाया गया है। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट makautwb.ac.in पर उपलब्ध हैं। 

JEMAT और CET प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2020 से शुरू हुई है। सीईटी परीक्षा MAKAUT पश्चिम बंगाल (इन-हाउस) और इंस्टीट्यूट/कॉलेजों में गैर-एआईसीटीई (पीजी/यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। 

संयुक्त प्रवेश प्रबंधन योग्यता परीक्षा (JEMAT 2020) सरकार की राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है। राज्य के प्रबंधन संस्थानों (सरकारी और निजी दोनों) द्वारा पेश किए गए पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों को एमबीए/एमएचए/एआईसीटीई के लिए प्रवेश के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के अनुसरण में एआईसीटीई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

JEMAT 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: MAKAUT की आधिकारिक वेबसाइट makautwb.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: CE/JEMAT 2020 ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3:: 'Apply online for JEMAT' पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आवश्यक जानकारी भरकर और ऑनलाइन आवेदन जमा करें।

English summary :
Maulana Abul Kalam Azad University of Technology (MAKAUT) has extended the dates of Joint Entrance Management Aptitude Test (JEMAT 2020) application. As per the dates given on the official website of the university, the last date for submission of JEMAT 2020 application form is June 30, 2020.


Web Title: JEMAT 2020 last date application submit extended MAKAUT JEMAT CET

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे