JEE Main Result April 2019: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, शुभान श्रीवास्तव ने किया ऑल इंडिया टॉप
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2019 09:57 IST2019-04-30T09:51:47+5:302019-04-30T09:57:41+5:30
JEE main result april 2019: जिन अभ्यिर्थियों ने यह परीक्षा दी है वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Demo Pic
इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। इस बार दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वहीं अविनाश भारद्वाज बिहार स्टेट टॉपर बने हैं। जिन अभ्यिर्थियों ने यह परीक्षा दी है वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस बार 24 छात्रों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान और तेलंगाना से चार-चार छात्र हैं, जबकि तीन मध्य प्रदेश के और दो-दो छात्र उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के हैं। बाकी छात्र दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा और पंजाब के हैं।
पहली बार जेईई-मेन की ऑनलॉइन परीक्षा इस साल दो बार जनवरी और अप्रैल में हुई। जो अभ्यर्थी जनवरी और अप्रैल दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए थे, उनके दो प्रयासों के सर्वश्रेष्ठ अंकों को गिना गया। दोनों प्रयासों में उपस्थित हुए 6.8 लाख अभ्यर्थियों में से 2.97 लाख अभ्यर्थियों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया। दोनों एनटीए अंकों में से बेहतर अंकों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की रैंक पर फैसला लिया गया है।
यह परीक्षा देशभर में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। जो छात्र जेईई-मेन परीक्षा पास कर लेते हैं वे प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा भी दे सकते हैं।