लोकसभा चुनाव के कारण JEE Main के बाद JEE Advanced की परीक्षा के भी तारीख बदले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2019 04:09 PM2019-03-23T16:09:45+5:302019-03-23T16:09:45+5:30

NTA जेईई मेंस पेपर-1 के नतीजे 30 अप्रैल को जारी करेगी वहीं, B.Arch की परीक्षा के नतीजे 15 मई को आएंगे।

JEE Advanced date rescheduled beause of lok sabha elections 2019 | लोकसभा चुनाव के कारण JEE Main के बाद JEE Advanced की परीक्षा के भी तारीख बदले

लोकसभा चुनाव के कारण JEE Main के बाद JEE Advanced की परीक्षा के भी तारीख बदले

JEE Advanced 2019: जेईई की मुख्य परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव के बाद अब जेईई एडवांस्ड-2019 की परीक्षा की तारीखों में भी आम चुनाव के कारण बदलाव किया गया है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) रुड़की ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। आईआईटी रुड़की ने बताया कि जेईई एडवांस परिक्षाएं जो पहले 19 मई को होने वाली थी वो अब 27 मई (सोमवार) को होंगी। 

आईआईटी रुड़की ने अपने बयान मे कहा, 'परीक्षा पहले 19 मई को होने वाली थी लेकिन इसी दिन लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के कारण इसकी तारीख 27 मई कर दी गई है। यह परीक्षा भारत और विदेश दोनों जगहों पर 27 मई को दो शिफ्ट में होगी। भारतीय समय के अनुसार पेपर- 1 (9.00 से 12.00 बजे तक) और पेपर- 2(14.00 से 17.00) के बीच आयोजित होंगे।

इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराए जाने वाले जेईई मेंस की परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव हो चुका है। यह परीक्षा पहले 7 से 20 अप्रैल तक होने वाली थी लेकिन अब यह क्रमश: 7,8,9,10 और 12 अप्रैल को होगी। जो परीक्षार्थी जेईई मेंस परीक्षा इसमें सफल होंगे वे जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठ सकते हैं। दोनों परीक्षा ऑनलाइन होगी। 

NTA जेईई मेंस पेपर-1 के  नतीजे 30 अप्रैल को जारी करेगी वहीं, B.Arch की परीक्षा के नतीजे 15 मई को आएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। वैसे, jeeadv.ac.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकेगा।

उम्मीदवारों को पंजीकरण के लिए में 2600 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों और भारतीय और पीआईओ महिला उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों) के लिए शुल्क 1300 रुपये है। विदेशी नागरिकों के लिए शुल्क 150 डॉलर है और सार्क देशों के नागरिकों के लिए यह शुल्क 75 डॉलर है। सभी शुल्कों पर अतिरिक्त जीएसटी लागू होगा।

Web Title: JEE Advanced date rescheduled beause of lok sabha elections 2019

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे