IGNOU TEE 2020: इग्नू टर्मएंड परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी हफ्ते हो सकते हैं जारी, ऐसे करें डाउनलोड

By विनीत कुमार | Published: September 8, 2020 02:13 PM2020-09-08T14:13:14+5:302020-09-08T14:17:15+5:30

IGNOU TEE June 2020: इग्नू टर्मएंड परीक्षा-2020 को 17 सितंबर से आयोजित किया जाना है। ये परीक्षा 16 अक्टूबर तक चलेगी। कोरोना महामारी के कारण इस बार परीक्षाओं में देरी हुई है।

IGNOU TEE 2020 admit card to release soon get direct link and steps to download | IGNOU TEE 2020: इग्नू टर्मएंड परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी हफ्ते हो सकते हैं जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इग्नू टर्मएंड परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी (फाइल फोटो)

Highlightsइग्नू टर्मएंड परीक्षा-2020 का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तकइसी हफ्ते एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करें डाउनलोड

IGNOU TEE June 2020: इंदिर गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जल्द ही इग्नू के टर्मएंड परीक्षा-2020 के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। इसके एडमिट कार्ड इसी हफ्ते में वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। दरअसल, इग्नू टर्म एंड परीक्षाओं को 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाना है। 

वैसे, ये सुविधा भी दी गई है कि जो स्टूडेंट कोरोना महामारी के कारण इस बार परीक्षा में नहीं बैठ रहे हैं उन्हें दिसंबर में मौका दिया जाएगा।

ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जानी है। IGNOU TEE 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवार वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और भारत सरकार के कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा कराई जाएगी। बता दें कि ये परीक्षा आमतौर पर जून और दिसंबर में आयोजित कराई जाती है लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई है। इस बार पीजी, यूजी, पीजी सर्टिफिकेट और पीजीडी आदि परीक्षाओं में तीन लाख छात्रों के उपस्थिति दर्ज कराने की उम्मीद है।

IGNOU TEE 2020 Admit Card: जानिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

- एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ये आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in है। यहां जाकर कुछ जरूरी स्टेप के साथ आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

- वेबसाइट पर जाते ही आपको IGNOU TEE June 2020 admit card का लिंक नजर आएगा। आपको यहां क्लिक करना होगा।

- इस पर क्लिक करने के साथ ही एक नया पेज आपकी स्क्रिन पर खुल जाएगा।

- यहां आपको मांगी गई जानकारियां दर्ज करानी होगी और इसके बाद ही आप एडमिट कार्ड के लिए लॉन इन कर सकते हैं।

- आपकी जानकारियां दर्ज करने के साथ ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रिन पर नजर आ जाएगा। इसे जरूर सेव कर लें या फिर इसका प्रिंट आउंट निकाल सकते हैं।

Web Title: IGNOU TEE 2020 admit card to release soon get direct link and steps to download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे