HBSE HARYANA BOARD RESULT 2019: हरियाणा बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट हुआ जारी, भिवानी के दीपक कुमार ने किया टॉप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 15, 2019 04:26 PM2019-05-15T16:26:26+5:302019-05-15T16:26:26+5:30

HBSE HARYANA BOARD RESULT 2019: साइंस स्ट्रीम में उन्होंने 500 अंकों में 497 अंक प्राप्त हुए हैं. पिछली बार की तुलना में रिजल्ट में 11 प्रतिशत से ज्यादा सुधार हुआ है. 2018 में पास छात्रों का प्रतिशत 63 फीसदी था और इस साल 74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

HBSE Board Result 2019: Haryana board Class 12th result declared, view topper list, deepak kumar top from science stream | HBSE HARYANA BOARD RESULT 2019: हरियाणा बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट हुआ जारी, भिवानी के दीपक कुमार ने किया टॉप

हरियाणा बोर्ड 12वीं का परिणाम 2019: भिवानी के दीपक कुमार ने साइंस में टॉप किया है

Highlightsआधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.लड़कियों का पास प्रतिशत 82.5 प्रतिशत है तो वहीं लड़कों का 68 फीसदी है.

HBSE Board Result 2019: हरियाणा बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. भिवानी के दीपक कुमार ने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में उन्होंने 500 अंकों में 497 अंक प्राप्त हुए हैं.

पिछली बार की तुलना में रिजल्ट में 11 प्रतिशत से ज्यादा सुधार हुआ है. 2018 में पास छात्रों का प्रतिशत 63 फीसदी था और इस साल 74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 

लड़कियों का पास प्रतिशत 82.5 प्रतिशत है तो वहीं लड़कों का 68 फीसदी है. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. 

हरियाणा बोर्ड, भिवानी ने 12 वीं के एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

हरियाणा बोर्ड ने 12 वीं का एग्जाम 7 मार्च से 3 अप्रैल 2019 तक आयोजित किया था. 

HBSE HARYANA BOARD RESULT 2019: 

- आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

- होमपेज पर जा कर क्लास 12th के लिंक पर क्लिक करें.

- रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये लॉग इन करें. 

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. 

- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

HARYANA BOARD 12TH RESULT 2019

रिजल्ट हरियाणा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा indiaresults.com पर भी जारी होगा. परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. दो विषयों में फेल होने वाले छात्र को दोबारा मौका दिया जायेगा. 

रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा में करीब 2 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसमें करीब एक लाख 91 हजार 857 नियमित और करीब 19627 प्राइवेट छात्र शामिल हुए. नियमित छात्रों में 84775 लड़कियां हैं तो प्राइवेट में लड़कियों की संख्या 6342 लड़कियां रही. 

English summary :
HBSE Board Result 2019: Haryana board (Board of School Education Haryana) Class 12th result has been declared now. Haryana Board students can now check thier class 12 exam result at it's official website bseh.org.in. View Haryana Board Class 12th Result 2019 topper list, deepak kumar top from science stream.


Web Title: HBSE Board Result 2019: Haryana board Class 12th result declared, view topper list, deepak kumar top from science stream

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे