Teachers Day 2019: 5 सितंबर को है शिक्षक दिवस, अपने सबसे खास शिक्षिकों को Whatsapp, Facebook पर ऐसे करें विश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2019 03:59 PM2019-09-03T15:59:34+5:302019-09-03T15:59:34+5:30

Teachers Day/Shikshak Diwas 2019( शिक्षक दिवस कोट्स) : 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। वे एक महान व्यक्ति और उम्दा शिक्षक थे। उनकी याद में ही हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Happy Teachers Day Shikshak Diwas quotes, Essay, wishes, poem, whatsapp, facebook messages, sms in hindi | Teachers Day 2019: 5 सितंबर को है शिक्षक दिवस, अपने सबसे खास शिक्षिकों को Whatsapp, Facebook पर ऐसे करें विश

Teachers Day 2019: 5 सितंबर को है शिक्षक दिवस, अपने सबसे खास शिक्षिकों को Whatsapp, Facebook पर ऐसे करें विश

भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। केवल इसी तारीख पर शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक खास कारण है। 5 सितंबर को ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। वे एक महान व्यक्ति और उम्दा शिक्षक थे। उनकी याद में ही हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

यह बात 1962 की है, जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति बने थे। उनके इस पद पर बैठने के बाद उनके कुछ विद्यार्थियों ने 5 सितंबर को देशभर में उनका जन्मदिवस मनाने के लिए निवेदन किया। डॉ राधाकृष्णन ने अपने विद्यार्थियों का निवेदन तो स्वीकार किया, परंतु उसमें अपनी भी सोच रखी। इस मौके पर अपने सबसे प्रिय शिक्षकों को व्हाट्सएप्प पर शेयर करें ये कोट्स व शायरियां...

1. तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से
हैप्पी टीचर्स डे

2. सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते हैं आप
हैप्पी टीचर्स डे

3. माता-पिता ने जन्म दिया पर
शिक्षक ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
हैप्पी टीचर्स डे

4. शिक्षक बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब शिक्षक की ही देन हैं
हैप्पी टीचर्स डे

5. गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
हैप्पी टीचर्स डे

ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस के लिए विशेष भाषण और निबंध, जानिए क्यों 5 सितंबर को मनाते हैं टीचर्स डे

6. माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
हैप्पी टीचर्स डे

7. इंसान के रूप में वो भगवान होते हैं
शिक्षा का दान करने वाले शिक्षक महान होते हैं
हैप्पी टीचर्स डे

8. वो न होते तो मैं ठोकरें जहान की खाता
उसने ज्ञान क्या दिया, मेरी तो जिंदगी ही बदल गई
हैप्पी टीचर्स डे

9. जन्म देने वालों से अधिक सम्मान
अच्छी शिक्षा देने वालों को दिया जाना चाहिए
क्यूंकि जन्मदाता ने तो बस जन्म दिया है
लेकिन शिक्षा देने वालों ने तो जीना सिखाया है
हैप्पी टीचर्स डे

10. एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाता है
हैप्पी टीचर्स डे

 

English summary :
Happy Teachers Day Shikshak Diwas quotes, Essay, wishes, poem, whatsapp, facebook messages, sms in hindi: Teachers' Day is celebrated on 5 September every year in India. There is a special reason behind celebrating Teacher's Day only on this date. September 5 is the birthday of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, former President of India.


Web Title: Happy Teachers Day Shikshak Diwas quotes, Essay, wishes, poem, whatsapp, facebook messages, sms in hindi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे