Goa Board Class 10 Result: गोवा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां करें सबसे पहले चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: May 21, 2019 11:37 AM2019-05-21T11:37:26+5:302019-05-21T11:37:26+5:30

Goa Board Class 10 Result: जिन छात्रों ने इस बोर्ड की परीक्षा दी है वे छात्र आसानी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं। 

Goa Board Class 10 Result 2019: GBSHSE SSC 10th Result declared at gbshse.gov.in | Goa Board Class 10 Result: गोवा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां करें सबसे पहले चेक

गोवा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

गोवा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस बोर्ड की परीक्षा दी है वे छात्र आसानी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं। 

Goa Board Class 10 Result 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1- आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं।

2- GBSHSE Goa Board Class 10th Results 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

3- सभी डिटेल भरें।

4- रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।

5- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

पिछली साल इस तारीख को जारी हुआ था रिजल्ट

बता दें, 10 वीं की परीक्षा 2 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। 28 केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था। इस बार 19000 छात्रों ने एग्जाम में हिस्सा लिया था। Goa Board Class 10th Result बीते साल रिजल्ट 25 मई को जारी किया गया था। 

गोवा बोर्ड के बारे में
 
गोवा बोर्ड का गठन 27 मई 1975 को गोवा, दमन दीव माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम 1975 के तहत स्थापित किया गया था। गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन गोवा का मुख्य बोर्ड है। जो अपने संबद्ध स्कूलों में सेकंडरी और हायर सेकंडरी शिक्षा प्रबंधन का जिम्मेदार है। 

English summary :
Goa Board Class 10 Result 2019: Goa Board (GBSHSE) has declared SSC class 10th Result at it's official website gbshse.gov.in.


Web Title: Goa Board Class 10 Result 2019: GBSHSE SSC 10th Result declared at gbshse.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे