DU SOL Admit Card 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एडमिट कार्ड जारी, छात्र यहां से करें डाउनलोड

By रामदीप मिश्रा | Published: June 26, 2020 02:37 PM2020-06-26T14:37:56+5:302020-06-26T14:38:14+5:30

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं के लिए DU SOL परीक्षा हॉल टिकट 2020 जारी किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के तहत परीक्षा देने वाले छात्र एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

DU SOL Admit Card 2020: Delhi University School of Open Learning released Admit card, students download from here | DU SOL Admit Card 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एडमिट कार्ड जारी, छात्र यहां से करें डाउनलोड

डीयू एसओएल एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने शैक्षणिक वर्ष 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। डीयू एसओएल एडमिट कार्ड की ओपन बुक टेस्ट परीक्षा और असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान छात्रों को आवश्यकता होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Delhi University’s School of Open Learning) ने शैक्षणिक वर्ष 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। डीयू एसओएल एडमिट कार्ड 2020 (DU SOL Admit Card 2020) की ओपन बुक टेस्ट परीक्षा और असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान छात्रों को आवश्यकता होगी, यह इस वर्ष के अंत में आयोजित होने वाली है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के तहत परीक्षा देने वाले छात्र एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अब पोर्टल छात्रों के लिए लाइव है। DU-SOL के लिए परीक्षाएं 1 जुलाई से 27 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं के लिए DU SOL परीक्षा हॉल टिकट 2020 जारी किया। इसके अलावा  शैक्षणिक वर्ष 2020 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अंतिम वर्ष के सेमेस्टर की परीक्षा 1 जुलाई से आयोजित होने वाली है।

Open Book Exam 2020: छात्रों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए दो घंटे का समय

इस बार 'ओपन बुक' माध्यम के तहत छात्र सवालों का जवाब देने के लिए पुस्तकों, नोट्स और अन्य अध्ययन सामग्री का सहारा ले सकेंगे। छात्र अपने घरों में बैठकर पोर्टल के माध्यम से अपने संबंधित पाठ्यक्रम का प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे। दो घंटे के अंतराल में उन्हें उत्तर अपलोड करने होंगे।  अधिसूचना में कहा गया था कि अगर कोविड -19 से उत्पन्न हालात सामान्य नहीं होते हैं तो छात्रों की सामाजिक मेलजोल से दूरी, सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर के तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षाओं के वैकल्पिक मोड यानी ओपन बुक एग्जामिनेशन (ओबीई) को अपनाएगा।

DU SOL Admit Card 2020: छात्र ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर क्लिक करें। 

स्टेप 2- इसके बाद रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अपने नाम के साथ लॉगइन करें।

स्टेप 3- इसके तुरंत बाद एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 4- छात्र भविष्य के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

English summary :
Delhi University has released DU SOL Examination Hall Ticket 2020 on its official website. Students taking the exam under Delhi University's School of Open Learning can download the admit card from the official website sol.du.ac.in.


Web Title: DU SOL Admit Card 2020: Delhi University School of Open Learning released Admit card, students download from here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे