DU Admission 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा 30 जून से छह जुलाई तक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2019 09:41 IST2019-06-07T09:41:01+5:302019-06-07T09:41:01+5:30

इस साल पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 11 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही हैं लेकिन संगीत और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा विश्वविद्यालय आंतरिक रूप से ही आयोजित करेगा।

DU Postgraduate 2019 admissions out: Know registration process, steps | DU Admission 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा 30 जून से छह जुलाई तक

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी एंट्रेंस एग्जाम अब 30 जून से शुरू होंगे।

Highlights स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के अंक और 12वीं कक्षा के अंक के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा के तारीखों की घोषणा शुक्रवार को होगी। 

दिल्ली विश्वविद्यालय परास्नातक, एमफिल, पीएचडी और नौ स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 30 जून से छह जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस साल पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 11 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही हैं लेकिन संगीत और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा विश्वविद्यालय आंतरिक रूप से ही आयोजित करेगा।

 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के अंक और 12वीं कक्षा के अंक के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा के तारीखों की घोषणा शुक्रवार को होगी। डीयू में गुरुवार देर शाम तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स यूजी प्रोग्राम के लिए रजिस्टर कर चुके थे। वहीं, 1 लाख 37 हजार लोगों ने फीस जमाकर कर प्रोसेस पूरी कर ली थी। इकनॉमिकली वीकर सेक्शन कोटा के तहत अभी तक करीब 2800 कैंडिडेट्स ने ही अप्लाई किया है। 

Web Title: DU Postgraduate 2019 admissions out: Know registration process, steps

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे