CTET 2018: B.ED डिग्री धारक भी प्राथमिक स्कूल में बन सकते हैं टीचर, 27 अगस्त तक करें अप्लाई

By धीरज पाल | Published: August 18, 2018 03:23 PM2018-08-18T15:23:43+5:302018-08-18T15:23:43+5:30

बता दें कि सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया कि इस साल सीटैट परीक्षा देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यार्थी  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CTET: 2018 cbse notification change B.ED Degree necessary for ctet exam 2018 | CTET 2018: B.ED डिग्री धारक भी प्राथमिक स्कूल में बन सकते हैं टीचर, 27 अगस्त तक करें अप्लाई

CTET 2018: B.ED डिग्री धारक भी प्राथमिक स्कूल में बन सकते हैं टीचर, 27 अगस्त तक करें अप्लाई

नई दिल्ली, 18 अगस्त: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित CTET की परीक्षा के प्राथमिक स्तर से बीएड डिग्रीधारकों को भी मौका दिया जा रहा है। यानी अब बीएड डिग्री धारक भी प्राथमिक टीचर बनने के लिए सीटैट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले CBSE ने प्राथमिक टीचर बनने के लिए बीएड डिग्री को हटा दिया गया था। जी हां, प्राइमरी स्तर के सीटेट के लिए जरूरी न्यूनतम योग्यता में बीएड पास उम्मादवारों को जगह नहीं दी गई थी। बता दें कि  1 अगस्त 2018 से ही सीटैट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई थी।  

बता दें कि सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया कि इस साल सीटैट परीक्षा देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यार्थी  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यार्थी अप्लाई करने से पहले सीटैट आवेदन से संबंधित छात्र दी गई गाइडलाइंस पढ़ लें। सीबीएसई ने सीटैट-2018 परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 27 अगस्त तय किया है। यह तरीख रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख होगी। इसके अलावा अभ्यार्थी 30 अगस्त को शाम साढ़े 3 बजे तक फीस भुगतान कर सकेंगे। इससे पहले खबर थी कि सीटैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू होनी थी लेकिन प्रसाशनिक कारणों से इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। 
 
खबरों के मुताबिक सीबीएसई ने तीन बार नोटिफेशन में बदलाव किया है।  दोबारा संसोधित करते हुए सीटैट में बीएड को मान्य करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन एक घंटे बाद सीबीएसई ने सीटैट के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म कर दिया। लेकिन अब एक बार फिर बीएड की अनिवार्यता बरकरार है।  

बताया जा रहा था कि इस कदम से विवाद होना तय है। क्योंकि शैक्षिक अर्हता का निर्धारण एनसीटीई करती है। बिना राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के (NCTE) हस्तक्षेप पर यह बदलाव किया गया है। बता दें कि एनसीटीई के 28 जून 2018 को अपने नियमों में संशोधन करते हुए बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए मान्य कर लिया था।

दो सेशन में आयोजित होंगे एग्जाम 

अभ्यार्थियों को बता दें कि CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर  आयोजित होगा। पेपर I और पेपर II। दोनों पेपर  दो सेशन में आयोजित कराये जाएंगे। पहला पेपर 1- 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 - 9:30 am to 12 pm

Web Title: CTET: 2018 cbse notification change B.ED Degree necessary for ctet exam 2018

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे