नई दिल्ली, 1 अगस्त: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET 2018 ) के लिए आवेदन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीबीएसई आज से सीटीईटी 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। अभ्यार्थी आज से सीबीएसई सीटैट परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया कि इस साल सीटैट परीक्षा देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यार्थी अप्लाई करने से पहले सीटैट आवेदन से संबंधित छात्र दी गई गाइडलाइंस पढ़ लें।
सीबीएसई ने सीटैट-2018 परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 27 अगस्त तय किया है। यह तरीख रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख होगी। इसके अलावा अभ्यार्थी 30 अगस्त को शाम साढ़े 3 बजे तक फीस भुगतान कर सकेंगे। इससे पहले खबर थी कि सीटैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू होनी थी लेकिन प्रसाशनिक कारणों से इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था।
दो सेशन में आयोजित होंगे एग्जाम
अभ्यार्थियों को बता दें कि CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर आयोजित होगा। पेपर I और पेपर II। दोनों पेपर दो सेशन में आयोजित कराये जाएंगे। पहला पेपर 1- 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 - 9:30 am to 12 pm