लाइव न्यूज़ :

Coronavirus case in delhi: कोरोना बनी महामारी, जामिया में 31 मार्च तक समारोह-कॉन्फ्रेंस रद्द, बिहार-यूपी समेत इन राज्यों में स्कूल बंद

By निखिल वर्मा | Updated: March 13, 2020 16:31 IST

Coronavirus case in delhi: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच जहां दिल्ली सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद किए हैं. वहीं जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी, जेएनयू और डीयू में कक्षाएं, समारोह और कॉन्फ्रेंस को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली ने कोविड-19 वायरस को महामारी घोषित कर दिया है.भारत में कोरोना वायरस के खौफ के बीच देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI), जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अपने परिसरों में समारोह और कॉन्फ्रेंस पर 31 मार्च तक रोक लगा दी। हालांकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पहले से तय शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं संचालित होगी। वहीं जेएनयू और डीयू में क्लास, सेमिनार के अलावा परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं।

उत्तर प्रदेश-हरियाणा-बिहार-मध्य प्रदेश में स्कूल बंद, कोरोना महामारी घोषित

हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे। सिर्फ वहीं स्कूल खुलेंगे जहां परीक्षाएं चल रही हैं और रेगुलर क्लासेज बंद कर रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत 5 जिलों में स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे जबकि राज्य के सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटीज भी 31 मार्च तक बंद किए गए हैं। हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 14 केस सामने आए हैं।

बिहार में भी 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही मिड डे मील के तहत जिन बच्चों को भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, स्कूल बंद रहने के दौरान उन्हें पैसे मिलेंगे। वहीं मध्य प्रदेश में अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, वहां एग्जाम होते रहेंगे।

आईआईटी दिल्ली में परीक्षा टली

आईआईटी दिल्ली ने परीक्षाओं को 31 मार्च तक टाल दिया गया है। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने ईमेल के जरिए छात्रों और फैकल्टी को सूचित किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच परीक्षाएं, समारोह और कक्षाएं 31 मार्च तक रद्द की जाती है।

IIM अहमदाबाद का दीक्षांत समारोह रद्द

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (आईआईएमए) ने कोरोना वायरस के कारण 21 मार्च को होने वाले अपने वार्षिक दीक्षांत समारोह को रद्द कर दिया है। दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक आईआईएम अहमदाबाद ने एक बयान में कहा कि दीक्षांत समारोह को रद्द करने का निर्णय केंद्र सरकार की ओर से जारी एक परामर्श के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें लोगों को बड़ी सभाओं व भीड़ से बचने के लिए कहा गया है। गुजरात में कहीं से भी अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई मामला सामने नहीं आया है।

IIT कानपुर का फेस्टिवल रद्द

कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT-कानपुर) में आयोजित होने वाले सबसे बड़े तकनीकी समारोहों में से एक टेककृति को रद्द कर दिया गया है। इसका आयोजन 19 मार्च को किया जाना था। इस आयोजन में सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी कई छात्र आते हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 11 मामलों की पुष्टि हुई है, हालांकि कानपुर में एक भी मरीज नहीं पाया है।

जेएनयू और DU यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। इस दौरान जेएनयू में सभी व्याख्यान, कक्षाएं और परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। इस अवधि के दौरान परिसर में किसी भी कार्यक्रम, जैसे सेमिनार, सम्मेलन और कार्यशालाओं का आयोजन भी नहीं होगा। जेएनयू से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) पहले ही 31 मार्च तक सभी परीक्षाएं का आयोजन रद्द कर चुका है।

दिल्ली में भी स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 मार्च को घोषणा की है कि दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को कुछ दिनों पहले ही पूरे मार्च महीने के लिए बंद किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ में हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी 6 दिनों के लिए हुआ बंद 

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कुछ छात्रों में सदी, खांसी, बुखार के लक्षण को देखते हुए 18 मार्च तक यूनिवर्सिटी कैंपस बंद करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को 13 मार्च शाम तक कैंपस खाली करने के लिए कहा है।  हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अयान हाजरा ने कहा है कि विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय 16 मार्च को लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि होली के दौरान 600-700 छात्र अपने घर केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में चले गए थे। वे होली का त्योहार मनाकर वापस लौटे थे लेकिन इनमें से कुछ छात्रों को खांसी, सर्दी और बुखार के लक्षण पाए गए। संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए एहतियाती तौर पर छह दिनों के लिए कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। 

कश्मीर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित

कश्मीर विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए 31 मार्च तक सभी कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी को यह सूचित किया जाता है कि कोविड- 19 (कोरोना वायरस) महामारी के मद्देनजर कश्मीर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर और अन्य परिसरों समेत इसकी सभी कक्षाएं 31 मार्च 2020 तक एहतियातन निलंबित रहेंगी।’’ जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज और निजी ट्यूशन केंद्र पहले ही बंद कर दिए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसजामिया मिल्लिया इस्लामियाजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)दिल्ली विश्वविद्यालयदिल्लीदिल्ली समाचारबिहारउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना