IGNOU JUNE TEE 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2020 में होने वाली टर्म- एंड की परीक्षा को टालने का फैसला किया है। इससे पहले IGNOU June TEE 2020 की परीक्षा एक जून से शुरू होनी थी। हालांकि मौजूदा हालात और कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे फिलहाल टालने के फैसला किया गया। नई तारीखों का ऐलान हालांकि अभी नहीं किया गया है। IGNOU के अनुसार हालात को देखते हुए आगे के फैसले लिए जाएंगे।
इग्नू की ओर नई परीक्षा तारीख को लेकर 15 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। परीक्षा के अलावा हालात को देखते हुए असाइमेंट्स को जमा कराने, और नामांकन की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। साथ ही प्रेजेक्ट को ऑनलाइन भी जमा कराया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी किए हैं। रि-एडमिनशन को 31 मई तक के लिए टाला गया है।
IGNOU ने लिए हैं ये अहम फैसले
- टर्म-एंड परीक्षा के फॉर्म को जमा कराने की आखिरी तारीख 31 मई, 2020 तक के लिए बढ़ाई गई है।
- जून-2020 की परीक्षा के लिए असाइंमेंट जमा कराने की तारीख को भी 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है।
- साथ ही रि-एडमिशन की डेट भी बढ़ाई गई है।
इसके अलावा जरूरी है कि उम्मीदवार लगातार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहे हैं। इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in से उम्मीदवार कोई भी ताजा बदलाव या अपडेट के बारे में जानकारी हासिल सकते हैं।