Manipur 12th Result 2020: मणिपुर बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 86 फीसदी पास हुए छात्र

By रामदीप मिश्रा | Published: July 18, 2020 08:42 AM2020-07-18T08:42:30+5:302020-07-18T08:42:30+5:30

COHSEM 12th Result 2020 Declared: शिक्षा मंत्री टी एच राधेश्याम ने काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन मणिपुर (सीओएचएसईएम) परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि अच्छे नतीजों का श्रेय छात्रों को जाता है, जिन्होंने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। 

COHSEM 12th Result 2020 Declared; Check Manipur HSE Result direct link here | Manipur 12th Result 2020: मणिपुर बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 86 फीसदी पास हुए छात्र

मणिपुर बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमणिपुर बोर्ड HSC/12th का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र अपने रिजल्ट को cohsem.nic.in पर देख सकते हैं।

Manipur 12th Result 2020 Declared: आखिरकार काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड (सीओएचएसईएम) ने मणिपुर बोर्ड HSC/12th का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपने रिजल्ट को cohsem.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अन्य वेबसाइट bsem.nic.in, manresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। मणिपुर बोर्ड में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कुल पास प्रतिशत 86 फीसदी रहा, जो पिछले तीन वर्ष में सर्वाधिक है। शिक्षा मंत्री टी एच राधेश्याम ने काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन मणिपुर (सीओएचएसईएम) परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि अच्छे नतीजों का श्रेय छात्रों को जाता है, जिन्होंने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। 

मणिपुर बोर्ड 12वीं/HSE के छात्र ऐसे करें रिजल्ट (Manipur COHEM HSE Result 2020) चेक 

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cohsem.nic.in पर जाएं। 

स्टेप 2- उसके बाद आपके स्क्रीन पर  (Manipur Class 12/HSC result 2020) लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- छात्र साइट पर पूछी गई जानकारियां भरें।

स्टेप 4- उसके बाद रिजल्ट की प्रिंट आउट निकाल लें। 

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड  (COHSEM) के बारे में...

मणिपुर हायर सेकेंडरी एक्ट 1992 के अंतर्गत मणिपुर उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (COHSEM) की स्थापना सन् 1992 में किया गया था। काउंसिल के स्थापना से पहले राज्य में +2  के कोर्स  बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाता था। बोर्ड हर साल फरवरी या मार्च में 10वीं और एचएसई के एग्जाम आयोजित कराता है। इसके बाद इनके रिजल्ट मई या जून में घोषित करता है। लेकिन इस साल रिजल्ट मई के बजाय अप्रैल में घोषित किए जाने हैं।  बोर्ड मणिपुर राज्य में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा से जुड़े मामलों का आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है। यह एक आधिकारिक निकाय है जो मणिपुर राज्य में उच्च माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देने और विकास के लिए ज़िम्मेदार है।

Web Title: COHSEM 12th Result 2020 Declared; Check Manipur HSE Result direct link here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे