CGBSE Board Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कुछ देर में होंगे जारी, ऐसे करे चेक

By विनीत कुमार | Published: May 10, 2019 12:27 PM2019-05-10T12:27:20+5:302019-05-10T12:27:20+5:30

CGBSE 10वीं और 12वीं दोनों के ही नतीजे एक साथ घोषित करेगा। इन नतीजों को छात्र cgbse.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Chhattisgarh class 10th and 12th Results 2019, cgbse board result 2019 soon today at cgbse.nic.in | CGBSE Board Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कुछ देर में होंगे जारी, ऐसे करे चेक

CGBSE Board Result 2019

CGBSE 10th Result 2019 | छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) शुक्रवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर देगा। 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे दोपहर 1 बजे तक आने की संभावना है। CGBSE इसके तहत 10वीं और 12वीं दोनों के ही नतीजे एक साथ घोषित करेगा। इन नतीजों को छात्र cgbse.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन और हॉल टिकट नंबर की जरूरत होगी।

CGBSE Class 10 Result 2019: ऐसे चेक करें नतीजे

- नतीजों के लिए सबसे पहले आपको cgbse.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको यहां CGBSE Class 10 Result लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल नंबर, जन्म की तारीख डालने होंगे और सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद 10वीं का नतीजा आपके स्क्रिन पर सामने होगा। आप चाहें तो इसे डाउनलोग कर सकेंगे या फिर इसका प्रिंट भी निकाल सकेंगे।

CGBSE 10वीं की परीक्षा 1 से 23 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल 12वीं में 77 फीसदी छात्र पास होने में कामयाब रहे थे।

English summary :
Chhattisgarh class 10th and 12th Results 2019: CGBSE board result 2019 to be declared soon of Chhattisgarh board class 10th and 12th soon today at it's official website cgbse.nic.in.


Web Title: Chhattisgarh class 10th and 12th Results 2019, cgbse board result 2019 soon today at cgbse.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे