CGBSE 10th/12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, जानिए कब तक आएंगे परिणाम

By रामदीप मिश्रा | Published: May 27, 2020 02:24 PM2020-05-27T14:24:20+5:302020-05-27T14:24:20+5:30

CGBSE 10th/12th Result 2020: हर साल की तरह ही इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ घोषित किया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उनके स्थान पर छात्रों को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

CGBSE Chhatisgarh Board of Secondary Education 10 12 result to be declared soon at cgbse.nic.in | CGBSE 10th/12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, जानिए कब तक आएंगे परिणाम

छत्तीसगढ़ बोर्ड जल्द जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

CGBSE 10th 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education/CGBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। दरअसल, CGBSE बोर्ड रिजल्ट जल्द घोषित कर सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है और पुनर्मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले दो सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। 

CGBSE 10th 12th Result 2020: इस साल छह लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठे

बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि हर साल की तरह ही इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ घोषित किया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उनके स्थान पर छात्रों को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। यह अंक स्कूलों द्वारा सालाना गतिविधि के आधार पर होंगे। इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख, 87 हजार, 542 और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख, 59, 944 छात्र शामिल हुए हैं। कुल मिलाकर दोनों परीक्षाओं में 6 लाख, 47 हजार, 486 छात्र बैठे हैं।

CGBSE 10th 12th Result 2020: बीते साल यह रहा था रिजल्ट

आपको बता दें, बीते साल CGBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया था। 10वीं का रिजल्ट 68.20% रहा था, जबकि 12वीं का 78.43% रहा था। 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं 12वीं  में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया था। उन्हें 97.40 फीसदी अंक मिले थे। 

CGBSE 10th 12th Result 2020: ऐसे करे बोर्ड रिजल्ट चेक

स्टेप 1- सबसे पहले स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर क्लिक करें।

स्टेप 2- इसके बाद आपको वहां 'CGBSE Board Results 2020/ Chhattisgarh Board Results 2020' और 'CGBSE HSC Result 2020/ CGBSE Intermediate Results 2020' के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

स्टेप 3- इसके बाद  CGBSE Board Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी देनी होगी। 

स्टेप 5- छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

CGBSE बोर्ड के बारे में...

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) वर्ष 2001 से कार्य कर रहा है। पहली बोर्ड परीक्षा CGBSE द्वारा वर्ष 2002 में आयोजित की गई थी। बोर्ड पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक दिशानिर्देशों को विनियमित करता है। इसके अलावा वार्षिक राज्य स्तरीय परीक्षाएं आयोजित करता है। 

English summary :
CGBSE 10th/12th Result 2020: Chhattisgarh Board of Secondary Education (Chhattisgarh Board of Secondary Education / CGBSE) Class 10th and 12th examination of students waiting for the exam may soon end. Actually, CGBSE board can declare the result soon at official website gbse.nic.in.


Web Title: CGBSE Chhatisgarh Board of Secondary Education 10 12 result to be declared soon at cgbse.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे