देशभर के 130 टीचरों के खिलाफ CBSE करेगा कार्रवाई, रीचेकिंग में गलत मार्क्स देने पर नाराज

By भारती द्विवेदी | Published: June 29, 2018 11:33 AM2018-06-29T11:33:08+5:302018-06-29T11:33:08+5:30

ये पहली बार हुआ है कि बोर्ड ने इस तरह का फैसला लिया है और टीचरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर रहा है।

Central Board of Secondary Education has initiated action against 130 teachers across the country | देशभर के 130 टीचरों के खिलाफ CBSE करेगा कार्रवाई, रीचेकिंग में गलत मार्क्स देने पर नाराज

देशभर के 130 टीचरों के खिलाफ CBSE करेगा कार्रवाई, रीचेकिंग में गलत मार्क्स देने पर नाराज

नई दिल्ली, 29 जून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने देशभर के 130 शिक्षकों और समन्वयकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। देश भर के 130 टीचर और समन्वयको के खिलाफ बारहवीं की परीक्षा की कॉपियों के पुर्नमुल्यांकन में गड़बड़ी करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बोर्ड का मानना है कि टीचरों की लापरवाही से छात्रों के करियर को नुकसान पहुंचा है।


गौरतलब है कि बुधवार (27 जून) को सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में गलत मार्किंग करने के लिए दिल्ली के कुछ स्कूलों को नोटिस जारी किया था। उस नोटिस के मुताबिक बोर्ड पांच टीचरों को सस्पेंड करने के लिए कहा था। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के पुर्नमुल्यांकन के दौरान 55 अंकों तक की गलत मार्किंग हुई थी। जिसके बाद सीबीएसई ने कड़ा कदम उठाते हुए दोषी टीचरों के स्कूलों को नोटिस जारी कर उन्हें सस्पेंड करने के लिए कहा था। 

ये पहली बार हुआ है कि बोर्ड ने इस तरह का फैसला लिया है और टीचरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर रहा है। दिल्ली के अलावा  इलाहाबाद और देहरादून के भी कुछ टीचरों को सस्पेंड करने के लिए संबंधित स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें  

Web Title: Central Board of Secondary Education has initiated action against 130 teachers across the country

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे