कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं अब जल्द आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार (05 मई) को ताजा जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान दो दिनों के अंदर किया जाएगा। परीक्षाओं की तारीख की घोषणा खुद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे। इसके अलावा छात्र सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
वहीं, शिक्षा मंत्री ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) के एग्जाम डेट की घोषणा की। बता दें कि जेईई मेन 2020 की परीक्षा 18 जुलाई 2020 से शुरू होकर 23 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएगी, जबकि 26 जुलाई 2020 को नीट यूजी 2020 का आयोजन किया जाएगा।
कोविड-19 से मुकाबले के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गई थी । निशंक ने कहा, ‘‘ जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक आयोजित होगी जबकि जेईई-एडवांस्ड अगस्त में होगी । नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी । ’’ उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की लंबित विषयों की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय किया जायेगा ।