CBSE Board Class 10th, 12th Exam Result 2020: इस दिन जारी हो सकते हैं सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजें, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

By सुमित राय | Published: July 9, 2020 06:45 PM2020-07-09T18:45:35+5:302020-07-09T19:04:08+5:30

इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षा में 18 लाख और 12वीं परीक्षा में 12 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

CBSE likely to announce class 10 and 12 board exams results 2020 based upon the assessment scheme by July 15 | CBSE Board Class 10th, 12th Exam Result 2020: इस दिन जारी हो सकते हैं सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजें, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जुलाई को जारी हो सकते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसीबीएसई के दसवीं और बारहवीं क्लास के रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं।स्टूडेट्स अपने नतीजे ऑनलाइन सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के दसवीं और बारहवीं क्लास के रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं। इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 18 लाख और 12वीं परीक्षा में 12 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

सीबीएसई ने 26 जून को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया था कि 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं। इसके साथ ही सीबीएसई ने यह भी बताया था कि कोविड-19 महामारी के कारण छूटे विषयों के परीक्षाओं के नतीजे पहले आयोजित हो चुकीं परीक्षाओं के अंकों और इंटरनल असेसमेंट के स्कोर के आधार पर दिए जाएंगे।

यहां चेक कर सकते हैं 10वीं और 12वीं के नतीजे

स्टूडेट्स 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे ऑनलाइन सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट (cbse.nic.in) पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।

वायरल हो रही है सीबीएसई की फेक अधिसूचना

इस बीच सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट तारीख को लेकर एक फेक अधिसूचना वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि 12वीं के नतीजे 11 जुलाई और 10वीं के नतीजे 13 जुलाई को जारी होंगे। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों को लेकर इस तरह की कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है।

ऐसा रहा था सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

पिछले साल सीबीएसई की 10वीं क्लास में 91.1 प्रतिशत उतीर्ण हुए थे, जबकि 12वीं क्लास में 83.4 फीसदी छात्र पास हुए थे। 12वीं कक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया था, जिन्होंने 500 अंकों में से 499 अंक हासिल किए थे। वहीं10वीं कक्षा में 13 ऐसे छात्र थे, जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए थे।

Web Title: CBSE likely to announce class 10 and 12 board exams results 2020 based upon the assessment scheme by July 15

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे