CBSE CTET 2019 eExamination Centre and Admit Card Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने सीटेट एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, वो छात्र अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई देश के 97 शहरों में 20 भाषाओं में सीटेट (CTET) परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं, असम के डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट और सिल्चर और बिहार के भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना और वैशाली भी शामिल हैं।
इन शहरों में होंगे एग्जाम
बता दें कि सीटेट 2019 एग्जाम का आयोजन 7 जुलाई को किया जा रहा है। एग्जाम दो सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगा। दोनो पेपर हल करने के लिए आवेदकों को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें (CBSE CTET admit card 2019)- अभ्यार्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। - यहां डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। - अभ्यार्थी अपने डिटेल्स को दर्ज करें, जैसे- नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि। - कुछ देर बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। - इसे सेव करके प्रिंट आउट निकाल लें।