CBSE Class 12 Optional Exams 2020: 12वीं के लिए सिंतबर में होंगे ऑप्शनल एग्जाम, ऐसे करें अप्लाई

By प्रिया कुमारी | Published: August 14, 2020 12:29 PM2020-08-14T12:29:55+5:302020-08-14T12:29:55+5:30

CBSE ने सिंतबर में 12वीं कक्षाओं के रेगुलर एवं प्राइवेट छात्रों के लिए ऑप्शनल एग्जाम कराने का फैसला किया है। ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई।

CBSE Class 12 Optional Exams 2020 held on September How to apply | CBSE Class 12 Optional Exams 2020: 12वीं के लिए सिंतबर में होंगे ऑप्शनल एग्जाम, ऐसे करें अप्लाई

12वीं के लिए सिंतबर में होंगे ऑप्शनल एग्जाम, ऐसे करें अप्लाई

Highlights CBSE ने 12वीं कक्षाओं के रेगुलर एवं प्राइवेट छात्रों के लिए ऑप्शनल एग्जाम कराने का फैसला किया है।ऐसे छात्र जो कि अलग-अलग विषयों में आए मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वो ऑप्शनल परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने 12वीं कक्षाओं के रेगुलर एवं प्राइवेट छात्रों के लिए ऑप्शनल एग्जाम कराने का फैसला किया है। बोर्ड ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। इसके अनुसार इस साल की सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजों से जो छात्र खुश नहीं हैं वे दोबारा अलग-अलग विषयों की परीक्षा दे सकते हैं।

CBSE ने 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए ऑप्शनल एग्जाम को सितंबर 2020 में आयोजित किये जाने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम के साथ कराने की घोषणा की है। CBSE 10वीं और 12वीं की मार्च में निर्धारित बोर्ड परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं की जा सकीं थीं। जिसके बाद बोर्ड ने 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच एग्जान कराने का ऐलान किया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोर्ड ने Alternative evaluation method के जरिए मार्क्स दे दिए थे। जिसके बाग बोर्ड ने अब ऑप्शनल एग्जाम कराने का फैसला किया है।

CBSE सर्कुलर के मुताबिक सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के रेगुलर एवं प्राइवेट छात्रों के लिए आयोजित किये जाने वाले ऑप्शनल एग्जाम कंपार्टमेंट का शेड्यूल जल्द ही बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। प्राइवेट स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट, cbse.nic.in पर जाकर डायरेक्ट अप्लाई कर पाएंगे।

ऑप्शनल एग्जाम के लिए पात्रता

जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट 1 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक निर्धारित किया गया था और वो स्टूंडेट अपने मार्क्स में संतु्ष्ट नहीं है नो अप्लाई कर सकते हैं। 

CBSE वैकल्पिक परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply) 

एडमिट कार्ड में बताए गए अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर डालें, अपना पता दर्ज करें और विषय (कक्षा बारहवीं) का चयन करें। आवेदन जमा करें और "आवेदन आईडी" को नोट करें। अपना रिसेंट कलप फ़ोटोग्राफ जिसका साइज 50 KB; JPG होना चाहिए और हस्ताक्षर ( 4 KB.,JPG) अपलोड करें।

Web Title: CBSE Class 12 Optional Exams 2020 held on September How to apply

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे