CBSE Result 2018: री-वैल्युएशन में उठा कॉपियां गलत जांचने का मामला, 4000 से अधिक छात्रों के अंकों में हुआ बदलाव

By भाषा | Published: July 25, 2018 07:21 PM2018-07-25T19:21:03+5:302018-07-25T19:28:15+5:30

जांच में गलतियों को लेकर आलोचना का शिकार CBSE ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘‘ लापरवाही से कॉपियां जांचने ’’ पर 200 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।

cbse board Re-Evaluation 2018 4000 students Marks changed | CBSE Result 2018: री-वैल्युएशन में उठा कॉपियां गलत जांचने का मामला, 4000 से अधिक छात्रों के अंकों में हुआ बदलाव

CBSE Result 2018: री-वैल्युएशन में उठा कॉपियां गलत जांचने का मामला, 4000 से अधिक छात्रों के अंकों में हुआ बदलाव

नई दिल्ली, 25 जुलाई: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कहा कि बारहवीं कक्षा की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से जांचने पर चार हजार से अधिक मामलों में अंकों में अंतर आया है। यह फिर से जांची गई कुल कॉपियों का 0.075 प्रतिशत है।

जांच में गलतियों को लेकर आलोचना का शिकार सीबीएसई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘‘ लापरवाही से कॉपियां जांचने ’’ पर 200 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा , ‘‘ बारहवीं कक्षा की 61 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा गया जिसमें से पहले चरण की सत्यापन प्रक्रिया के लिए 66876 आवेदन थे। अंतत : केवल 4632 मामलों में अंकों में बदलाव आया जो कुल जांची गईं उत्तर पुस्तिकाओं का केवल 0.075 प्रतिशत है। ’’

CBSE ने जारी किया री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट, 50 फीसदी छात्रों के बढ़ें मार्क्स, ऐसे करें चेक

उन्होंने कहा कि कुल प्राप्त 66876 आवेदनों के 6.9 मामलों में अंकों में अंतर आया। सचिव ने कहा कि 4632 मामलों में जहां अंकों में बढोत्तरी हुई है उसमें से 3200 मामले एक से पांच अंकों की बढोत्तरी की श्रेणी में आते हैं जहां सामान्यत : शून्य गलती माना जाता है।

UCG NET 2018: उत्तर कुंजी जारी, cbsenet.nic.in पर ऐसे करें चेक

उन्होंने कहा , ‘‘ बोर्ड ने लापरवाही से कॉपी जांचने के लिए 214 शिक्षकों के खिलाफ निलंबन और कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मानवीय गलती को कम से कम करने के लिए , सीबीएसई शिक्षकों , जांच करने वालों के प्रशिक्षण तथा तकनीकी हस्तक्षेप से प्रणाली को और मजबूत करेगी। ’’

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: cbse board Re-Evaluation 2018 4000 students Marks changed

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई