CBSE Board 2020: 10वीं और 12वीं की मार्कशीट से हट सकता है Fail और Compartment शब्द, जानें क्यों

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2020 12:34 PM2020-02-06T12:34:46+5:302020-02-06T12:34:46+5:30

CBSE Board 2020: सीबीएसई ने अब तक दसवीं क्लास और बारहवीं क्लास की बोर्ड मार्कशीट जारी की है उसमें पास फेल और कंपार्टमेंट लिखा होता है। लेकिन इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड मार्कशीट में फेल और कंपार्टमेंट जैसे शब्दों को बदलकर अन्य शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

CBSE Board 2020 CBSE will change 10th and 12th marksheet removed from Fail and Compartment words, know why | CBSE Board 2020: 10वीं और 12वीं की मार्कशीट से हट सकता है Fail और Compartment शब्द, जानें क्यों

CBSE Board 2020: 10वीं और 12वीं की मार्कशीट से हट सकता है Fail और Compartment शब्द, जानें क्यों

CBSE Board 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस बार साल 2020 की बोर्ड मार्कशीट में बड़ा बदलाव कर सकता है। इस बार सीबीएसई 10वीं क्लास और 12वीं क्लास की बोर्ड मार्कशीट में फेल या कंपार्टमेंट शब्द नहीं लिखकर देगी। इस संबंध में बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से सुझाव मांगा है कि फेल या कंपार्टमेंट की जगह किन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

सीबीएसई का बोर्ड मार्कशीट में बदलाव के संबंध में कहना है कि इस तरह के बदलाव से विद्यार्थियों के मन में नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। बच्चों को इस शब्द को पढ़ने के बाद असफल होने के बारे में पता चले लेकिन भविष्य में सफल होने का उत्साह बना रहे।

सीबीएसई ने अब तक दसवीं क्लास और बारहवीं क्लास की बोर्ड मार्कशीट जारी की है उसमें पास फेल और कंपार्टमेंट लिखा होता है। लेकिन इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड मार्कशीट में फेल और कंपार्टमेंट जैसे शब्दों को बदलकर अन्य शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा सीबीएसई ने दसवीं क्लास की बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट को एक में ही देने का फैसला किया है। इससे पहले मार्कशीट और सर्टिफिकेट अगल-अलग दिए जाते थे। हालांकि बारहवीं क्लास के छात्रों को  पहले की तरह मार्कशीट  और सर्टिफिकेट अलग-अलग मिलेंगे।

फेल और कंपार्टमेंट की जगह इन शब्दों का हो सकता है इस्तेमाल

सीबीएसई फेल और कंपार्टमेंट की जगह किन शब्दों का इस्तेमाल करेगा इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बोर्ड इन शब्दों की जगह सकारात्मक शब्द जैसे- सेंकेंड एग्जाम, विशेष परीक्षा और नॉट क्वालीफाई का इस्तेमाल कर सकता है।

English summary :
Regarding the change in the board marksheet of CBSE, it is said that marksheet will not negatively affect the mind of the students. After reading this word, the children come to know about the failure but remain excited to succeed in future.


Web Title: CBSE Board 2020 CBSE will change 10th and 12th marksheet removed from Fail and Compartment words, know why

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे