नई दिल्ली, 29 अगस्त: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) 2018 की परीक्षा डेटशीट की घोषणा कर दी है। डेटशीट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सीबीएसई के ऑफिशल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर लॉग इन कर सकत हैं। शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर को होगा।
बता दें कि सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया कि इस साल सीटैट परीक्षा देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई है। 1 अगस्त 2018 से ही सीटैट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी। लेकिन जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन फीस नहीं भर पाए हैं वे 30 अगस्त शाम 3।30 बजे तक अपनी फीस भर सकते हैं।
दो सेशन में आयोजित होंगे एग्जाम
अभ्यार्थियों को बता दें कि CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर आयोजित होगा। पेपर I और पेपर II। दोनों पेपर दो सेशन में आयोजित कराये जाएंगे। पहला पेपर 1- 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 - 9:30 am to 12 pm