CAT 2018: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, यूं करें डाउनलोड

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2018 07:25 AM2018-10-24T07:25:41+5:302018-10-24T07:25:41+5:30

आईआईएम (कलकत्ता) की ओर से एक बयान में बताया गया कि कैट 2018 दो सत्रों में आयोजित होगा। बता दें कि देशभर के 147 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जाएगा।

CAT 2018: Admit card will be released today, download here at iimcat.ac.in | CAT 2018: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, यूं करें डाउनलोड

CAT 2018: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, यूं करें डाउनलोड

भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) द्वारा आयोजित की जाने वाली साझा प्रवेश परीक्षा (कैट) इस साल 25 नवंबर को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुधवार (24 नवंबर) को जारी होगा। आईआईएम (कलकत्ता) की ओर से एक बयान में बताया गया कि कैट 2018 दो सत्रों में आयोजित होगा। बता दें कि देशभर के 147 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट अगले साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। 

CAT 2018 के लिए ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

- उम्मीदवार सबसे पहले  CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in  पर जाएं। 
- होमपेज पर Download CAT 2018 Admit Cards के  लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां पूछे गए डिटेल्स डालें। इसके बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। 
- इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट करा लें।  

बताया गया कि अधिकारी, परीक्षार्थियों की प्राथमिकता में चुने गए पहले शहर के मुताबिक केंद्र निर्धारित करने का भरपूर प्रयास करेंगे। हालांकि परीक्षार्थियों को सत्र का चयन करने का विकल्प नहीं मिलेगा क्योंकि यह क्रमरहित तरीके से तय होगा।

पिछले साल हुए CAT की परीक्षा में लगभग 2.31 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए यह परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है। इस परीक्षा के स्कोर्स 20 IIMs और लगभग 100 से ज्यादा टॉप B-स्कूल्स के लिए मान्य होंगे।

Web Title: CAT 2018: Admit card will be released today, download here at iimcat.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे