केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी 13 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी, उत्तर प्रदेश पर फोकस

By भाषा | Published: August 2, 2018 02:32 AM2018-08-02T02:32:57+5:302018-08-02T02:32:57+5:30

केंद्र सरकार ने आज देश में 13 नए केंद्रीय विद्यालयों (केवी) को खोलने की मंजूरी दी जिनमें से पांच उत्तर प्रदेश में हैं

Cabinet approved 13 new Kendriya Vidyalaya, 5 in Uttar Pradesh | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी 13 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी, उत्तर प्रदेश पर फोकस

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी 13 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी, उत्तर प्रदेश पर फोकस

नई दिल्ली, 2 अगस्तः केंद्र सरकार ने आज देश में 13 नए केंद्रीय विद्यालयों (केवी) को खोलने की मंजूरी दी जिनमें से पांच उत्तर प्रदेश में हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलें की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे 13,000 छात्रों को फायदा होगा। 

उत्तर प्रदेश में जिन पांच जगहों पर केंद्रीय विद्यालय खोले जाने हैं उनमें बांदा, मिर्जापुर, भदोही, सीआईएसएफ सूरजपुर और बाओली हैं। बयान में कहा गया, ‘‘बचे हुए केवी महाराष्ट्र के वाशिम और पारभाम, बिहार के नवादा और देवकुंड, झारखंड के पलामु, मणिपुर में चाकपिकारोंग, तेलंगाना के सिद्दीपेट और कर्नाटक के कुडामालाकुंटे में खोले जाएंगे।’’ 

नये केवी खोलने का फैसला एक समिति द्वारा ‘‘चुनौती पद्धति’’ के तहत किया जाता हैं जहां ज्यादा अंक जुटाने वाली जगह की मंजूरी के लिये अनुशंसा की जाती है। बयान में कहा गया कि केवी फिलहाल 12 लाख छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराता है।

बयान में कहा गया कि इसके अलावा सीसीईए ने मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एलॉट में एक अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी गई।

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Cabinet approved 13 new Kendriya Vidyalaya, 5 in Uttar Pradesh

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे