BTC-2015 की निरस्त हुईं परीक्षाएं इतने तारीख को होंगी आयोजित, दिसंबर में आएगा रिजल्ट

By धीरज पाल | Published: October 14, 2018 01:27 PM2018-10-14T13:27:11+5:302018-10-14T13:27:11+5:30

पेपर लीक होने की वजह से बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी।

BTC 2015 4th sem Cancelled exam held on 1 to 3 november exam result in december | BTC-2015 की निरस्त हुईं परीक्षाएं इतने तारीख को होंगी आयोजित, दिसंबर में आएगा रिजल्ट

BTC-2015 की निरस्त हुईं परीक्षाएं इतने तारीख को होंगी आयोजित, दिसंबर में आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: साल 2015 में निरस्त बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा फिर से आयोजित कराई जाएगी। यह एग्जाम 1 से 3 नवंबर तक आयोजित होगी। मालूम हो बीटीसी के चौथे समेस्टर का एग्जाम पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया गया था। मुख्य सचिव के मुताबिक बीटीसी के चौथे सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एफआईआर की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। जिसपर योगी आदित्यानाथ ने नाराजगी जताई है। 

हिंदुस्तान पोर्टल के मुताबिक पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश दिया है। इसके अलावा गिरफ्तारी के भी आदेश दिए है। वहीं, 1 से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाले चौथे सेमेस्टर की परीक्षायों का परीणाम दिसंबर में घोषित होंगे। इससे पहले सीएम योगी ने बीटीसी प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लीक हुए पेपर जल्द ही निरस्त और दोबारा से एग्जाम कराने का आश्वासन दिया था। वहीं योगी ने दोषियों की गिरफ्तारी और कुर्की करने के निर्देश दिये हैं।

मालूम हो कि बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी। यह आदेश परीक्षा से पहले ही कौशांबी में पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद जारी किया गया था। इस घटना पर कौशांबी के डीआईओएस से रिपोर्ट तलब की गई थी।

8 से 10 अक्टूबर तक प्रस्तावित परीक्षा के लिए 72688 प्रशिक्षुओं को प्रवेश पत्र जारी हुआ था। पहले दिन सोमवार की परीक्षा से पहले रविवार रात को ही तीन दिनों में होने वाले सातों विषयों के पेपर कौशाम्बी में व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था। इसी के साथ 72 हजार से अधिक बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अधर में पड़ गया है। 

Web Title: BTC 2015 4th sem Cancelled exam held on 1 to 3 november exam result in december

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे