BPSC 64th Civil Services Main Exam 2019: बिहार लोकसेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 12 जुलाई 2019 से 16 जुलाई 2019 तक होगी। परीक्षा का समय एक बजे से शाम चार बजे तक है। जिन्होंने भी BPSC के लिए आवेदन किए हैं वो अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
बिहार लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने इसकी प्रारंभिक स्तरीय परीक्षा दी होगी।
बीपीएससी 64वीं परीक्षा टाईमटेबल किस दिन क्या-क्या परीक्षा
12 जुलाई 2019- सामान्य हिन्दी13 जुलाई 2019- सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र14 जुलाई 2019- सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र16 जुलाई 2019- इस दिन आखिर परीक्षा है, जो ऐच्छिक विषय की होगी।
PSC 64th Civil Services Main Exam 2019 कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
बिहार लोकसेवा आयोग के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है। वे परीक्षा की तारीख से एक हफ्ते पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in जाना होगा। परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसकी एक कॉपी एग्जामिनेशन हॉल में दिखानी होगी। एडमिट कार्ड आपको डाउनलोड कर उसपर फोटो भी लगानी है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्य परीक्षा में एडमिट कार्ड के अलावा अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन हॉल में अपने साथ पहचान पत्र, दो रंगीन फोटो भी ले जाना होगा।
बिहार लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल राउंड में इंटरव्यू लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मैरिट लिस्ट इस इंटरव्यू के आधार पर ही तय किया जाएगा।
64वीं बिहार लोकसेवा पीटी का रिजल्ट 23 फरवरी 2019 को आये थे। परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसमें दो लाख 95 हजार 4 सौ 44 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। जिसमें से 19 हजार 109 अभ्यर्थी पास हुये थे। जिसमें जनरल वर्ग के 9320, एससी के 2689, एसटी 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा महिला 573, विकलांग 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार शामिल थे। पूरे राज्य में 808 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल रिक्तियां 1465 हैं।