हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से बारह के छात्रों को मुफ्त दी जाएंगी किताबें, 41.47 करोड़ रुपए आएगा खर्च

By भाषा | Published: January 21, 2020 08:27 PM2020-01-21T20:27:17+5:302020-01-21T20:27:17+5:30

कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों को पुस्तकें मुफ्त में प्रदान करने में 41.47 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

Books will be given free to students of class nine to twelve in Haryana government schools | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से बारह के छात्रों को मुफ्त दी जाएंगी किताबें, 41.47 करोड़ रुपए आएगा खर्च

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से बारह के छात्रों को मुफ्त दी जाएंगी किताबें, 41.47 करोड़ रुपए आएगा खर्च

हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा नौ से बारह के छात्रों को पुस्तकें मुफ्त में दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार पहले से ही कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को पुस्तकें, स्कूल बैग, यूनिफार्म और अन्य चीजें मुफ्त में उपलब्ध करा रही है।

मंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों को पुस्तकें मुफ्त में प्रदान करने में 41.47 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के तहत मुफ्त शिक्षा देने का दायरा कक्षा आठ तक के छात्रों से बढ़ाकर कक्षा बारह तक के छात्रों तक करने का सुझाव दिया है जिसे हरियाणा सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि 650 रुपए से लेकर 700 रुपये प्रति छात्र प्रति कक्षा की लागत से राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से बारह के छात्रों को एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ से बारह में पढ़ने वाले कुल छात्रों की संख्या 6,19,256 है।

Web Title: Books will be given free to students of class nine to twelve in Haryana government schools

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे