बोर्ड परीक्षा: छात्रों के अलावा शिक्षक और स्कूल कर्मी भी पहनेंगे मास्क, करेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By एसके गुप्ता | Published: May 21, 2020 06:13 AM2020-05-21T06:13:08+5:302020-05-21T06:13:08+5:30

सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में राज्यों से कहा है कि बोर्ड परीक्षा देने वालों के लिए राज्य प्रशासन बसों का इंतजाम करें। जिससे सोशल डिस्टेसिंग नियमों का सही से पालन हो सके और छात्रों को परेशानी न हो।

Board Exam: students, teachers & school workers will also wear masks & follow social distancing | बोर्ड परीक्षा: छात्रों के अलावा शिक्षक और स्कूल कर्मी भी पहनेंगे मास्क, करेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के साथ शिक्षक और स्कूल कर्मियों को भी मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा।केंद्रीय गृहमंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और राज्यों की रुकी हुई बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सीबीएसई और राज्यों की मांग पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को लेकर बुधवार को आदेश जारी किए हैं।

बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के साथ शिक्षक और स्कूल कर्मियों को भी मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और राज्यों की रुकी हुई बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सीबीएसई और राज्यों की मांग पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को लेकर बुधवार को आदेश जारी किए हैं। जिसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वह बोर्ड परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर स्पेशल बसें चलाएंगे।

सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में राज्यों से कहा है कि बोर्ड परीक्षा देने वालों के लिए राज्य प्रशासन बसों का इंतजाम करें। जिससे सोशल डिस्टेसिंग नियमों का सही से पालन हो सके और छात्रों को परेशानी न हो। सीबीएसई गृहमंत्रालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए स्कूलों और राज्य शिक्षा निदेशालयों के लिए आदेश जारी करेगा।

सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि कंटेनमेंट जोन में कोई भी बोर्ड परीक्षा का सेंटर नहीं होगा। शिक्षक, छात्र और स्कूल स्टाफ के लिए परीक्षा केंद्र में मास्क पहनना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी है।

परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्पेशल बसें चलाएंगे। जिससे परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज फेस मास्क और सेनिटाइजर ले जाने संबंधी निर्देश पहले ही जारी कर चुके हैं। अब गृह मंत्रालय के निर्देश पर छात्रों को संक्रमण से बचाने के लिए बोर्ड नए आदेश तैयार कर रहा है। 
 

Web Title: Board Exam: students, teachers & school workers will also wear masks & follow social distancing

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे