BIE Telangana Board 12th Results 2019: तेलंगाना बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 3.8 लाख छात्र फेल

By भाषा | Published: May 28, 2019 05:13 AM2019-05-28T05:13:10+5:302019-05-28T05:13:41+5:30

BIE Telangana Board TS 12th Inter Results 2019 declared at bie.telangana.gov.in | BIE Telangana Board 12th Results 2019: तेलंगाना बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 3.8 लाख छात्र फेल

BIE Telangana Board 12th Results 2019: तेलंगाना बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 3.8 लाख छात्र फेल

तेलंगाना राज्य इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (टीएस बीआईई) ने सोमवार को कहा कि मार्च में हुई परीक्षा में असफल रहे 3.8 लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के बाद इनमें से 1,137 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

परीक्षा के नतीजे पिछले महीने घोषित किये गये थे, जिसके बाद छात्रों, अभिभावकों, छात्र संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने इस प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी के आरोप में प्रदर्शन किया था। इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में असफल होने के कारण तेलुगू देशम पार्टी के राज्य सभा सदस्य सी एम रमेश के भतीजे समेत कई छात्रों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

टीएसबीआईई ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर 26 अप्रैल से असफल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन शुरू हुआ। 

Web Title: BIE Telangana Board TS 12th Inter Results 2019 declared at bie.telangana.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे