अशोक गहलोत सरकार आज 10वीं और 12वीं की एक लाख, 46 हजार छात्राओं को कर रही है सम्मानित, जानिए मिलेंगे कितने रुपये

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2020 01:12 PM2020-02-07T13:12:42+5:302020-02-07T13:12:42+5:30

Rajasthan: गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2019 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत कर रही है। 

ashok gehlot govt is distributing gargi award and balika protsahan puraskar award today | अशोक गहलोत सरकार आज 10वीं और 12वीं की एक लाख, 46 हजार छात्राओं को कर रही है सम्मानित, जानिए मिलेंगे कितने रुपये

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आज 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं को गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार देने जा रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार मिलने करने वाली छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आज 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं को गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार देने जा रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार मिलने करने वाली छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मंत्री डोटासरा ने बताया कि राज्य के पंचायत समिति मुख्यालयों और जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन समारोहों में इस बार 1 लाख, 45 हजार, 973 छात्राओं को 56.79 करोड़ रूपये की राशि दी जा रही है। 

गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2019 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत कर रही है। 

उन्होंने बताया कि पुरस्कत होने वाली बालिकाओं के आवेदन पत्र शाला दर्पण पर ऑन लाइन भरवाए गए थे। गार्गी पुरस्कार में तीन हजार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में पांच हजार रूपए की राशि बालिकाओं के बैंक खातों में स्थानान्तरित की जाएगी। इसके अलावा प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। समारोहों में माध्यमिक परीक्षा 2018 की 37 हजार, 312 बालिकाओं को द्वितीय किस्त के चैक भी दिए जाएंगे। 

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि पुरस्कार समारोहों में  कक्षा-10वीं की 80 हजार ,996 और कक्षा-12वीं की 64 हजार, 977 बालिकाओं को 56.79 करोड़ रूपये की राशि बांटी जाएगा। गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में सर्वाधिक जयपुर जिले में 23 हजार 240, सीकर जिले में 12 हजार 51, अलवर जिले में 9 हजार 254 और झुंझुनू जिले में 8 हजार, 851 छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

Web Title: ashok gehlot govt is distributing gargi award and balika protsahan puraskar award today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे