AIIMS MBBS Result 2018: एम्स एमबीबीएस के रिजल्ट घोषित, 2649 हुए क्वॉलिफाई, यहां  aiimsexams.org करें चेक

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 18, 2018 03:51 PM2018-06-18T15:51:17+5:302018-06-18T15:51:17+5:30

AIIMS MBBS Result 2018: खिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) ने साल 2018 में एडमिशन के लिए एमबीबीएस प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट (AIIMS MBBS Entrance Examination 2018 Result) घोषित कर दिए हैं। छात्र अपने एम्स रिजल्ट 2018 (AIIMS Result 2018) aiimsexams.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

AIIMS Result 2018: Aiimsexams.org AIIMS MBBS Entrance Exam 2018 Result declared 2649 Qualify | AIIMS MBBS Result 2018: एम्स एमबीबीएस के रिजल्ट घोषित, 2649 हुए क्वॉलिफाई, यहां  aiimsexams.org करें चेक

AIIMS Result 2018 | AIIMS MBBS Result 2018 | Aiimsexams.org | AIIMS MBBS Entrance Exam Result 2018

दिल्ली, 18 जूनः अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) ने साल 2018 में एडमिशन के लिए एमबीबीएस प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट (AIIMS MBBS Entrance Examination 2018 Result) घोषित कर दिए हैं। इसमें 2649 छात्र क्वालिफाई कर पाएं हैं। छात्र अपने एम्स रिजल्ट 2018 (AIIMS Result 2018) aiimsexams.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर जाने के बाद आपको महज चार स्टेप आगे बढ़ने होंगे।

एम्स एम्स एमबीबीएस रिजल्ट 2018 ऐसे करें चेक

1- सबसे पहले aiimsexams.org पर लॉगिन करें।
2- इसे बाद AIIMS Results 2018 पर क्लिक करें।
3- यहां आपको Academic Courses दिखेगा, इस पर क्लिक करें। यहां Result of MBBS Entrance Examination 2018 का लिंक दिखेगा जिसे क्लिक करना है। 
4- अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसमें छात्र अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स चेक कर सकेगा। इसमें सभी क्वालिफाई छात्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

एम्स की ऑफीसियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें- aiimsexams.org पर

एम्स नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर स्थित 9 एम्स संस्थानों करीब 807 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के रास्ते साफ हो जाएंगे। मेरिट के आधार पर जुलाई के पहले हफ्ते में छात्रों की काउंसिलिंग की जाएगी।

BSEB 10th Result 2018: Biharboardonline.bihar.gov.in 20 जून को घोषित होने वाला है बिहार बोर्ड 10वीं मेट्रिक रिज्ल्ट 2018, ऐसे करें चेक

ऐसे में छात्रों की रैंक एग्जाम में उनके प्राप्तांकों के आधार पर तय होती आई है। इस बार भी वही होगा। हां, अगर दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा में बराबर नंबर आते हैं तो उस स्थिति में बायोलॉजी में जिस छात्र के अधिक नंबर होंगे, उसे ऊपर की रैंक दी जाती रही है। इस बार यही प्रक्रिया लागू की जाएगी। देश के एम्स संस्थानों और पुडुचेरी स्थित जेआईपीएमईआर में भी एमबीबीएस कोर्स चलते हैं। इनमें एडमिशन भी एम्स एंट्रेंस टेस्ट और जेआईपीएमईआर एंट्रेंस टेस्ट के ही होते हैं। इसलिए इन दोनों जगहों के एडमिशन भी इसी के आधार पर होंगे।

अबकी एम्स ने एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम बीती 26 और 27 मई 2018 को कराए थे। पहले की तरह ही इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित कराई गई थी।

English summary :
AIIMS Result 2018: All India Institute of Medical Science has announced the AIIMS MBBS Entrance Examination Result 2018 at aiimsexams.org. Students who all appeared in AIIMS entrance examination in 2018 can now check their AIIMS MBBS Result 2018 now.


Web Title: AIIMS Result 2018: Aiimsexams.org AIIMS MBBS Entrance Exam 2018 Result declared 2649 Qualify

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे