BSEB 10th Result 2018: Biharboardonline.bihar.gov.in 20 जून को घोषित होने वाला है बिहार बोर्ड 10वीं मेट्रिक रिज्ल्ट 2018, ऐसे करें चेक

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 18, 2018 03:35 PM2018-06-18T15:35:25+5:302018-06-18T15:35:25+5:30

BSEB Result 2018: बिहार बोर्ड कक्षा 10 रिज्ल्ट 2018 (Bihar Board Class 10th Result 2018) जल्द ही घोषित होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार बोर्ड 20 जून को मेट्रिक के रिजल्ट (Bihar 10th Matric Result 2018) घोषित करेगा। आप अपना BSEB रिजल्ट 2018 (BSEB Result 2018) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक कर देख सकते हैं।

BSEB Result 2018: Biharboardonline.bihar.gov.in Bihar Board 10th Matric Result 2018 BSEB biharboard.ac.in to be declared on 20th June | BSEB 10th Result 2018: Biharboardonline.bihar.gov.in 20 जून को घोषित होने वाला है बिहार बोर्ड 10वीं मेट्रिक रिज्ल्ट 2018, ऐसे करें चेक

Biharboardonline.bihar.gov.in | BSEB Result 2018 | Bihar Board Result 2018 | BSEB Bihar 10th Matric Result 2018

पटना, 18 जून। बिहार बोर्ड कक्षा 10 रिज्ल्ट 2018 (Bihar Board Class 10th Result 2018 / Bihar Board Matric Result 2018) जल्द ही घोषित होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार बोर्ड 20 जून को मेट्रिक के रिजल्ट (Bihar 10th Matric Result 2018) घोषित करेगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक के टॉप-25 में आए मेधावी छात्रों का रविवार से वेरिफिकेशन शुरू हो चुका है। इस बार बिहार में करीब17 लाख छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है। आप अपना BSEB रिजल्ट 2018 (BSEB Result 2018) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक कर देख सकते हैं।

वहीं खबर यह भी है कि मैट्रिक की मेधा सूची में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए बिहार बोर्ड पूरी सतर्कता बरत रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन छात्रों को मूल्यांकन के दौरान चार सौ ज्यादा अंक मिले हैं उन्हें वेरिफिकेशन के लिए पटना स्थित बिहार बोर्ड के दफ्तर बुलाया गया है।

बिहार बोर्ड BSEB के बारे में

बिहार बोर्ड की स्थापना सन 1952 में हुई थी। इसके बाद से हर साल लाखों बच्चे बिहार में 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। बोर्ड का मुख्यालय राजधानी पटना में है। हर साल बोर्ड माध्यमिक स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी और मार्च आयोजित करवाता है, जबकि पूरक परीक्षाएं अगस्त में निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित करवाता है।  

साल 2017 में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 2018 (BSEB Matric Result 2018 / Bihar Matric Result 2018) 22 जून का जारी किया गया था। पिछले साल लगभग 17 लाख से अधिक छात्र शामिल थे। इसमें लगभग 50.12 फीसदी छात्र पास हुए हैं। साल 2017 में प्रेम कुमार ने 500 में से 465 अंक प्राप्त कर पहला अंक हासिल किया था। वहीं, साल 2016 में 46.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं।  

हाल ही बिहार बोर्ड की गिरती पासिंग मार्क्स पर बिहार बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड प्रशासन द्वारा इन दो सालों में बेहद कड़ाई की गई। कड़ाई की वजह से जो छात्र पढ़ते हैं वहीं परीक्षा में पास होते हैं।  बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र 10वीं के प्रवेश के बाद नए कक्षाओं में प्रवेश लेंगे। जिसके लिए वर्तमान कक्षा के अंक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। ऐसे में उन्हें नए सत्र में नए कक्षाओं में प्रवेश लेने की चिंताएं सता रही है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का नतीजा ऐसे करें चेक (BESB 10th/ Matric Result 2018)   

- BSEB के ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in को लॉग इन करें।
- इसके बाद होम पेज पर (BSEB Class 10th Results 2018/ BSEB Matric Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद आप रोल नंबर, नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।  
- इंतजार करने के बाद आप रिजल्ट (Bihar Board Result 2018 / BSEB Result 2018) डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें। 

English summary :
BSEB Bihar Board Result 2018: Bihar School Examination Board is likely to announce the Bihar Board Class 10th Result 2018 also known as Bihar Bihar Matric Result 2018, BSEB 10th Result 2018/ BSEB Matric Result 2018 on board official website biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in on 20th June 2018.

The BSEB board has announced the BSEB class 12th Result 2018 in the first week of June i.e. on 6th June. The Students of class 10th are eagerly waiting for their BSEB 10th Result 2018 from so long as their future choice of stream for higher studies depends on the marks they will obtain in the Bihar Board Class 10th / Matric Results 2018.


Web Title: BSEB Result 2018: Biharboardonline.bihar.gov.in Bihar Board 10th Matric Result 2018 BSEB biharboard.ac.in to be declared on 20th June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे