AIIMS MBBS 2019: कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानिए इस परीक्षा के सिलेबस, पैटर्न और तारीखों के बारे में सबकुछ

By विनीत कुमार | Published: May 22, 2019 10:53 AM2019-05-22T10:53:14+5:302019-05-22T10:53:14+5:30

एम्स के पूरे देश में MBBS के 1207 सीटों के लिए यह परीक्षा 25 मई और 26 मई को आयोजित कराई जाएगी।

AIIMS MBBS 2019 Admit Card exam dates syllabus, pattern and admit cards, all in details | AIIMS MBBS 2019: कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानिए इस परीक्षा के सिलेबस, पैटर्न और तारीखों के बारे में सबकुछ

AIIMS MBBS 2019: 25 मई और 26 मई को परीक्षा (फाइल फोटो)

HighlightsAIIMS MBBS 2019 की परीक्षा के लिए 15 मई को ही जारी हो गये थे एडमिट कार्डदेश भर में मौजूद 14 एम्स में दाखिले के लिए 25 मई और 26 मई को होनी है परीक्षा

AIIMS MBBS 2019 की परीक्षा 25 मई और 26 मई, 2019 को दो शिफ्ट में कराये जाएंगे। यह परीक्षा छात्रों के एडमिशन के चयन के लिए कराई जा रही है। एम्स के पूरे देश में MBBS के 1207 सीटों के लिए यह परीक्षा इन तारीख को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई को ही जारी किये जा चुके हैं। इसे आप mbbs.aiimsexams.org वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए क्या होगा AIIMS MBBS 2019 परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस

- यह परीक्षा साढे तीन घंटों की है और इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

- इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, जनरल नॉलेज और एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल थिंकिंग से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सभी प्रश्न MCQ होंगे। इसके मायने ये हैं कि सभी सवाल विपल्प आधारित होंगे।

- देश में अभी 14 एम्स है। ऐसे में इस परीक्षा में चयनित छात्रों को एम्स के इन ब्रांच में दाखिला मिल सकेगा।

बता दें हर साल करीब 2 लाख छात्र एम्स की परीक्ष का लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं। पिछले साल इस परीक्षा में 7,617 उम्मीदवार पास हुए थे। इसमें 2,705 उम्मीदवार लड़कियां थीं।

AIIMS MBBS 2019 परीक्षा के बारे में जान लें ये जरूरी बातें-

परीक्षा का नामAIIMS MBBS
परीक्षा आयोजित कराने वाली बॉडीअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
आधिकारिक वेबसाइटmbbs.aiimsexams.org
परीक्षापूरे देश में
परीक्षा की तारीख25 मई और 26 मई, 2019
योग्यता12वीं में अंग्रेजी, सहित बायोलॉजी, फिजिक्स और केमेस्ट्री जरूरी, होनी चाहिए 17 साल उम्र
कैसे आवेदन करेंऑनलाइन
परीक्षा कैसे होगीऑनलाइन (कंप्यूटर के माध्यम से)
परीक्षा कितने देर की होगीयह परीक्षा 3.50 घंटे की होगी
कुल सीट1207
AIIMS MBBS हेल्पलाइनaiims.mbbs18@gmail.com या फिर-  1800117898
नतीजे कब आएंगे12 जून, 2019

इसके बाद चयन हुए छात्रों की काउंसलिंग 2 जुलाई से 6 जुलाई और फिर 2 अगस्त तथा 3 सितंबर को आयोजित की जाएगी। नये सत्र में कक्षाओं की शुरुआत 1 अगस्त, 2019 से होगी।

AIIMS MBBS 2019 के लिए योग्यता 

- आवेदन करने वाला उम्मीदवार की उम्र दाखिले के समय 17 साल होनी चाहिए या फिर 31 दिसंबर, 2019 तक यह उम्र जरूर होनी चाहिए।

- उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। इसमें उसके विषय अंग्रेजी, सहित बायोलॉजी, फिजिक्स और केमेस्ट्री होने चाहिए।

- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए जबकि SC/ST/OBC के उम्मीदवारों के 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। 

English summary :
AIIMS MBBS 2019: All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) entrance exam to be held on 25th and 26th May. Know everything in detail about exam dates syllabus, pattern and admit cards.


Web Title: AIIMS MBBS 2019 Admit Card exam dates syllabus, pattern and admit cards, all in details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AIIMSexamएम्सexam