राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात बिहार के सीवान में की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूसुफ को बेहद ही करीब से गोली मारी गई, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस अपराधियों की जांच में लगा है।
हालांकि हत्या करने की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि आरजेडी पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की गिनती बाहुबली नेताओं में से होती है।
शहाबुद्दीन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी माने जाते रहे हैं। मोहम्मद शहाबुद्दीन को 9 दिसंबर, 2015 को हत्या का दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। गैंगस्टर से राजनेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण से संबंधित लगभग 63 मामले दर्ज हैं।