दिल्ली: युवक ने ऑटो चालक से 85 रुपये लूटे, पुलिस कर्मियों पर बंदूक तानी, खुद को गोली मारने की धमकी दी

By भाषा | Published: July 29, 2020 09:12 PM2020-07-29T21:12:04+5:302020-07-29T21:12:04+5:30

व्यक्ति ने एंड्रूजगंज बस स्टॉप से डिफेंस कालोनी जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया। इस यात्रा के दौरान अरोड़ा ने चालक के पीठ पर बंदूक तानकर उससे 85 रुपये छीन लिये। ठाकुर ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने चालक को दोबारा बस स्टॉप पर चलने के लिए कहा। वहां पहुंचने पर चालक ने वहां खड़े पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दे दी।

Youth looted 85 rupees from an auto driver, gunned down police personnel, threatened to shoot himself | दिल्ली: युवक ने ऑटो चालक से 85 रुपये लूटे, पुलिस कर्मियों पर बंदूक तानी, खुद को गोली मारने की धमकी दी

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास से पुलिस ने 85 रुपये और बंदूक समेत कारतूस बरामद किए।

Highlightsएक युवक ने पुलिसकर्मियों पर बंदूक तानते हुए खुद को मारने की धमकी दी।युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर बंदूक तानते हुए खुद को मारने की धमकी दी। हालांकि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने बताया कि चिकित्सा प्रतिनिधि के रूप में काम करने वाले दमन अरोड़ा ने रविवार को इस घटना से पहले एक ऑटोचालक से 85 रुपये लूट लिये थे ।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति ने एंड्रूजगंज बस स्टॉप से डिफेंस कालोनी जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया। इस यात्रा के दौरान अरोड़ा ने चालक के पीठ पर बंदूक तानकर उससे 85 रुपये छीन लिये। ठाकुर ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने चालक को दोबारा बस स्टॉप पर चलने के लिए कहा। वहां पहुंचने पर चालक ने वहां खड़े पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दे दी।

पुलिस को देखकर अरोड़ा ने बंदूक तान दी। इसके बाद उसने खुद को मारने की धमकी देते हुए बंदूक को अपनी तरफ कर लिया। लेकिन बातचीत के बीच ही एक पुलिसकर्मी ने उसे पीछे से पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास से पुलिस ने 85 रुपये और बंदूक समेत कारतूस बरामद किए। पुलिस को एक मोटरसाइकिल भी मिली जिसे चलाकर अरोड़ा एंड्रूजगंज तक पहुंचा था। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि अरोड़ा ने बंदूक ताहिर नाम के व्यक्ति के पास से खरीदा था।ताहिर जामिया नगर का रहनेवाला है और अरोड़ा की इस व्यक्ति से मुलाकात कोटला क्षेत्र में एक दुकान पर हुई थी। 

Web Title: Youth looted 85 rupees from an auto driver, gunned down police personnel, threatened to shoot himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे