Yes Bank case: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने कपिल व धीरज वधावन को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा, जमानत याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई 

By अनुराग आनंद | Published: May 10, 2020 07:21 PM2020-05-10T19:21:56+5:302020-05-10T19:28:52+5:30

कपिल वधावन और उसके भाइयों को मुंबई के पास स्थित हिल स्टेशन, महाबालेश्वर से 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

Yes Bank case: CBI special court sent Kapil and Dheeraj Wadhawan to 14 days judicial custody, bail plea to be heard on this day | Yes Bank case: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने कपिल व धीरज वधावन को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा, जमानत याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई 

सीबीआई (फाइल फोटो)

Highlightsकपिल वधावन और धीरज के खिलाफ करीब 50 दिन पहले कई करोड़ के घोटाले का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अन्य आरोपी येस बैंक के पूर्व सीईओ एवं सह-संस्थापक राणा कपूर हैं।

नई दिल्ली: येस बैंक मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने कपिल वधावन व धीरज वधावन को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा है। उनके द्वारा दायर जमानत याचिका पर 13 मई को सुनवाई होगी। बता दें कि वधावन भाई यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अदालत ने इससे पहले कपिल और आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के प्रवर्तक, उनके भाई धीरज को मामले में पूछताछ के लिए एक मई तक सीबीआई की हिरासत में भेजा था। उनकी हिरासत की पूर्व अवधि खत्म होने के बाद दोनों को यहां की विशेष अदालत में शुक्रवार को पेश किया गया।

वधावन भाइयों को मुंबई के पास स्थित हिल स्टेशन, महाबालेश्वर से 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। करीब 50 दिन पहले उनके खिलाफ कई करोड़ के घोटाले का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अन्य आरोपी येस बैंक के पूर्व सीईओ एवं सह-संस्थापक राणा कपूर हैं।

इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 26 अप्रैल को कहा था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घोटाले के आरोपियों डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वाधवान को हिरासत में ले लिया है और स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसी को पूरा सहयोग दिया।

दोनों ही धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी हैं और 21 फरवरी से जमानत पर बाहर थे। इस माह के प्रारंभ में जब वे लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मुम्बई से महाबलेश्वर जा रहे थे, तब उन्हें पकड़ लिया गया था।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ सीबीआई की एक टीम ने कपिल और धीरज वाधवान दोनों को हिरासत में ले लिया है। सतारा पुलिस ने उन्हें जरूरी सहायता पहुंचाई और लिखित अनुरोध पर उन्हें मुम्बई तक के लिए 1+3 गार्ड का एस्कार्ट वाहन भी उपलब्ध कराया। गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है और कानून सभी के लिए बराबर है।’’

सतारा में इन दोनों आरोंपियों की पृथक-वास अवधि पूरी हो जाने के बाद देशमुख ने सीबीआई से उन्हें हिरासत में लेने का अनुरोध किया था। 

Web Title: Yes Bank case: CBI special court sent Kapil and Dheeraj Wadhawan to 14 days judicial custody, bail plea to be heard on this day

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे