30 रुपये प्रति दिन दिहाड़ी से परेशान मजदूरों ने मालिक के 5 साल के बेटे का किया अपहरण, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

By अनुराग आनंद | Published: February 21, 2021 01:18 PM2021-02-21T13:18:50+5:302021-02-21T13:22:29+5:30

उत्तर प्रदेश में दो किशोर मजदूर महज 30 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिहाड़ी मिलने से परेशान था। दोनों ने मिलकर अपने मालिक से बदला लेने के लिए उसके 5 वर्षीय बेटे का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद हत्या कर दी। 

Workers upset by daily wage of Rs 30 per day kidnapped owner's 5 year old son, then strangled to death | 30 रुपये प्रति दिन दिहाड़ी से परेशान मजदूरों ने मालिक के 5 साल के बेटे का किया अपहरण, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsयह घटना अलीगढ़ जिले के रघुपुरा गांव में हुई है।मृतक लड़के की पहचान आदित्य के रूप में हुई है।

आगरा: उत्तर प्रदेश में दो किशोर मजदूरों ने कथित तौर पर अपने मालिक के बेटे का अपहरण कर लिया और इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि काफी कम मजदूरी मिलने की वजह से उसने अपने मालिक से बदला लेने के लिए ऐसा किया। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, दोनों आरोपियों का उम्र काफी कम है। वह करीब 16 साल के हैं और कथित तौर पर हर दिन काम के बदले 30 से 50 रुपये के भुगतान किए जाने की वजह से परेशान थे। दोनों जिसके पास काम करता था उससे बदला लेना चाहते था।

बता दें कि यह घटना अलीगढ़ जिले के रघुपुरा गांव में हुई है। कथित तौर पर आरोपी ने इस घटना के अंजाम देने के लिए हिंदी के अपराध धारावाहिकों से प्रेरणा ली। मृतक लड़के की पहचान आदित्य के रूप में हुई है।

ट्यूबवेल में मिला 5 साल के बच्चे का शव-

13 फरवरी को, 5 वर्षीय लड़का अपने घर के बाहर खेल रहा था, जब उसका कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था। काफी समय तक आदित्य को खोजने के बाद भी नहीं मिलने पर उसके पिता ने पुलिस से संपर्क किया और एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। दो दिन बाद लड़के का शव एक ट्यूबवेल में मिला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी लड़के को कथित तौर पर एक खेत में ले गया जहां उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसी दिन आरोपी शव को पास के जंगल में ले गए जहां उन्होंने शव को एक प्लास्टिक की थैली में पैक किया और एक गड्ढे में दफन कर दिया।

क्षेत्र में अफवाह फैलने के बाद आरोपी हाथ लगा-

14 फरवरी को क्षेत्र में एक अफवाह फैला कि एक तांत्रिक ने लड़के के परिवार को बताया कि उसका शव एक ट्यूबवेल के अंदर मिलेगा। इस बारे में अफवाह सुनकर आरोपी ने शव को ट्यूबवेल से बाहर निकाला और उसके कपड़े व चप्पल को जलाने का प्रयास किया।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी (ग्रामीण) शुभम पटेल ने कहा कि दोनों आरोपी क्राइम पेट्रोल और सीआईडी ​​देखते थे और वहां से सबूत नष्ट करने के बारे में वह जानकारी प्राप्त करते थे।

Web Title: Workers upset by daily wage of Rs 30 per day kidnapped owner's 5 year old son, then strangled to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे