पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2025 19:50 IST2025-06-24T19:50:45+5:302025-06-24T19:50:56+5:30

Woman killed Husband: मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के चमन इलाके में मंगलवार को एक महिला को अपने पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Woman killed husband feeding sleeping pills and murder by strangulation | पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

Highlightsपति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

Woman killed Husband: मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के चमन इलाके में मंगलवार को एक महिला को अपने पति को नींद की गोलियां खिलाने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चमन इलाके में 30 वर्षीय सलमान नामक व्यक्ति की गत 21 जून को संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि उसके भाई फैसल ने अपने भाई की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए सलमान की बीवी शाहीन पर कत्ल का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि फैसल की तहरीर पर पुलिस ने 22 जून को एक मामला दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि जांच में शाहीन की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में शाहीन ने कुबूल किया कि उसने अपने पति सलमान को नींद की गोलियां खिलाने के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि शाहीन ने कुबूल किया कि बाद में वह अपने पति को जिला अस्पताल ले गयी और हत्या को आत्महत्या के तौर पर दिखाने की कोशिश की। कुमार ने बताया कि आरोपी महिला ने यह भी बताया है कि उसका पति उस पर दूसरे लोगों के साथ यौन सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था, इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। शाहीन और सलमान की छह साल पहले शादी हुई थी और उनका चार साल का एक बच्चा भी है। 

Web Title: Woman killed husband feeding sleeping pills and murder by strangulation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे