Jharkhand Crime News: सेल्फी ने परिवार को किया तबाह!, कार के पुल से गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, देखें वो मंजर, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 24, 2023 02:05 PM2023-10-24T14:05:59+5:302023-10-24T14:06:52+5:30

Jharkhand Crime News: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार की सुबह एक कार के पुल से गिर जाने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

watch Jharkhand Crime News Five of family die after their car fell off bridge at Sikatiya barrage in Jharkhand's Deoghar see video | Jharkhand Crime News: सेल्फी ने परिवार को किया तबाह!, कार के पुल से गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, देखें वो मंजर, वीडियो

photo-ani

Highlightsएक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और चालक घायल हो गया।गाड़ी देवघर के सारठ स्थित आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी।सेल्फी लेने के लिए वाहन चलाने लगा और नियंत्रण खो दिया।

Jharkhand Crime News: झारखंड के देवघर जिले में विजयादशमी के दिन बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि झारखंड के देवघर में सिकटिया बैराज पर एक कार के पुल से गिर जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना तब हुई, जब उनका वाहन सिकटिया बैराज पार कर रहा था।

पुलिस ने कहा, "दुर्घटना तब हुई जब परिवार का एक सदस्य, जो पेशे से इंजीनियर था, सेल्फी लेने के लिए वाहन चलाने लगा और एसयूवी पर नियंत्रण खो बैठा। देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई जब उनकी कार पुल से बैराज में गिर गई, जबकि एसयूवी का चालक घायल हो गया।

देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब वाहन पुल से सिकटिया बैराज में गिर गया। डुंगडुंग ने कहा, ‘‘कार के पुल से बैराज में गिरने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और चालक घायल हो गया।’’

उन्होंने बताया कि गाड़ी देवघर के सारठ स्थित आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी। पुलिस ने कहा, ‘‘हादसा तब हुआ जब परिवार का एक सदस्य, जो पेशे से इंजीनियर था, सेल्फी लेने के लिए वाहन चलाने लगा और नियंत्रण खो दिया।’’

तमिलनाडु : कार और सरकारी बस की टक्कर में सात लोगों की मौत

तमिलाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के चेंगम इलाके में कार और सरकारी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिससे इस हादसे में पांच श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार 11 लोग कृष्णागिरी की ओर जा रहे थे।

तभी सोमवार रात तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलुरु से आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) की बस से कार टकरा गई। उन्होंने बताया कि कार में ज्यादातर लोग श्रमिक थे। उन्होंने बताया कि कार में यात्रा कर रहे 11 लोगों में से सात श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की पहचान असम के भीनमाल तीर्थ, कुंचा राय, दल्लू, निकोलस और नारायण सेठी तथा कार चालक पुनीथ कुमार और कृष्णागिरी जिले के कामराज के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि ये सभी होसुर के पास एक कारखाने में काम करते थे और आयुध पूजा के दिन पुडुचेरी से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि बस के यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

Web Title: watch Jharkhand Crime News Five of family die after their car fell off bridge at Sikatiya barrage in Jharkhand's Deoghar see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे