Video: लखनऊ में चली दिन-दहाड़े गोलियां, ट्रिपल मर्डर में गब्बर खान मुख्य आरोपी..

By आकाश चौरसिया | Published: February 3, 2024 11:53 AM2024-02-03T11:53:33+5:302024-02-03T12:54:22+5:30

लखनऊ में दिन-दहाड़े जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में चली गोलियां और इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। अब पुलिस मुख्य आरोपी और उसके बेटे की तालाश कर रही है। इसके साथ घटनास्थल पर इस्तेमाल हुई बंदूक के लाइसेंस की शिनाख्त कर रही है।

WATCH Bullets fired in broad daylight in Lucknow Malihabad of ​​the city shocked by triple murder | Video: लखनऊ में चली दिन-दहाड़े गोलियां, ट्रिपल मर्डर में गब्बर खान मुख्य आरोपी..

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsलखनऊ के मलिहाबाद में शुक्रवार को हुआ ट्रिपल मर्डरविवाद जमीन की पैमाइश को लेकर उठाइसपर गुस्साए मुख्य आरोपी ने तान दी राइफल

लखनऊ: शहर में पुश्तैनी जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार शाम को घटी, जहां खुले आम 70 वर्षीय आरोपी और उसके बेटे ने गोली के दम पर ट्रिपल मर्डर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी 70 वर्ष बताया गया। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि आरोपी लखनऊ शहर का पुराना हिस्ट्रीशीटर भी रहा है। 

पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। हुआ यूं कि मलिहाबाद में शुक्रवार देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद विवाद हो गया। इसपर पनपे विवाद में फरहीन नाम की महिला और उसके बेटे हम्जला व देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम चचिया ससुर लल्लन खान और उसके बेटे ने अपनी लाइसेंसी राइफल से दिया। पुलिस ने बताया कि 5 गोलियां चली हैं। 

पुलिस की मानें तो एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला और उसके 15 वर्षीय बेटे सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्‍होंने बताया कि मृतकों की पहचान फरहीन खान (40), उसके बेटे हंजला (15) और हंजला के चाचा मुनीर अहमद उर्फ ताज (50) के रूप में की गयी। घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, 80 के दशक में लखनऊ में लल्लन खान की तूती बोलती थी। उस दौरान वह घोड़े चलाता था और खुद को गब्बर खान कहलाना पसंद करता था। इस ट्रिपल मर्डर में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी राइफल के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर इसका रेन्यूअल कैसे और कब हुआ। पुलिस ने ये भी बताया कि उसके दो बेटे पोलैंड में है। 

लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने लल्लन खान के बने पासपोर्ट बनने पर सवाल उठाते हुए इसे लेकर जांच के आदेश दिए। फिलहाल, लल्लन खान और उसके बेट की तालाश पुलिस कर रही है। वहीं, सीसीटीवी में कैद आए आरोपी की थार कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही कार का ड्राइवर भी पुलिस की हिरासत में है। 

Web Title: WATCH Bullets fired in broad daylight in Lucknow Malihabad of ​​the city shocked by triple murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे