WATCH: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर, सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपी मुईद खान पर एक्शन, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2024 16:12 IST2024-08-22T16:00:57+5:302024-08-22T16:12:57+5:30

Ayodhya gang-rape incident WATCH: ''मुईद खान का ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ सरकारी जमीन पर बना था, इसलिए अनधिकृत इमारत को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।''

WATCH ayodhya rape accused SP leader moid khan illegal bulldozer demolition shopping complex illegal construction see video | WATCH: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर, सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपी मुईद खान पर एक्शन, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsAyodhya gang-rape incident WATCH: राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया था।Ayodhya gang-rape incident WATCH: दोपहर करीब डेढ़ बजे बुलडोजर ने ‘कॉम्प्लेक्स’ को गिराना शुरू किया।Ayodhya gang-rape incident WATCH: बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Ayodhya gang-rape incident WATCH: अयोध्या जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय नेता और हाल के सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपी मुईद खान के ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ पर बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया। सोहवल के उपजिलाधिकारी ए के सैनी ने बताया कि भदरसा कस्बे में दोपहर करीब डेढ़ बजे बुलडोजर ने ‘कॉम्प्लेक्स’ को गिराना शुरू किया। उन्होंने कहा, ''मुईद खान का ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ सरकारी जमीन पर बना था, इसलिए अनधिकृत इमारत को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।''

पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘कॉम्प्लेक्स’ खाली था और बुलडोजर की कार्रवाई से पहले उसमें संचालित की जा रही एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान पूरे भदरसा कस्बे में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

अयोध्या पुलिस ने इसी साल 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बे में बेकरी चलाने वाले स्थानीय सपा नेता मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू को 12 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक मुईद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग से दुष्कर्म किया था और इस कृत्य की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी।

यह घटना तब सामने आई जब मेडिकल जांच में लड़की गर्भवती पाई गई। अयोध्या जिला प्रशासन ने तीन अगस्त को खान की बेकरी को भी ध्वस्त कर दिया था। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के मुताबिक मुईद की बेकरी एक तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी।

Web Title: WATCH ayodhya rape accused SP leader moid khan illegal bulldozer demolition shopping complex illegal construction see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे