हत्या के सात मामलों में वांछित गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार, सिर पर था 75 हजार रुपये का इनाम

By भाषा | Updated: March 8, 2020 06:04 IST2020-03-08T06:04:34+5:302020-03-08T06:04:34+5:30

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने शनिवार को बताया कि गैंगस्टर की पहचान दक्षिणी दिल्ली के रोहित चौधरी गिरोह के सदस्य एवं गाजियाबाद निवासी विक्की के रूप में हुई है।

Wanted Gangster in seven murder cases arrested in Delhi | हत्या के सात मामलों में वांछित गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार, सिर पर था 75 हजार रुपये का इनाम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने हत्या के सात मामलों में शामिल 28 वर्षीय एक कुख्यात गैंगस्टर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसपर कुल 75 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने शनिवार को बताया कि गैंगस्टर की पहचान दक्षिणी दिल्ली के रोहित चौधरी गिरोह के सदस्य एवं गाजियाबाद निवासी विक्की के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस ने हत्या के सात मामलों में शामिल 28 वर्षीय एक कुख्यात गैंगस्टर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसपर कुल 75 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने शनिवार को बताया कि गैंगस्टर की पहचान दक्षिणी दिल्ली के रोहित चौधरी गिरोह के सदस्य एवं गाजियाबाद निवासी विक्की के रूप में हुई है।

कुशवाह ने कहा कि विक्की एक साल से फरार था और उसे शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि विक्की पर दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये और उप्र पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस ने बताया कि विक्की हत्या के सात मामलों सहित 15 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था। मई 2019 में विक्की और उसके साथियों ने दिल्ली के साकेत मॉल के पास प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य प्रिंस चौधरी की हत्या कर दी थी।

पिछले साल जुलाई में विक्की ने उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

Web Title: Wanted Gangster in seven murder cases arrested in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे