Virar Murder: दामाद ने सास का किया कत्ल, पत्नी के मायके रहने से था खफा, गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: June 21, 2024 02:39 PM2024-06-21T14:39:06+5:302024-06-21T14:40:15+5:30

Virar Murder: विरार में एक 60 वर्षीय महिला की उसके दामाद ने दर्दनाक हत्या कर दी

Virar Murder Son-in-law murdered mother-in-law arrested | Virar Murder: दामाद ने सास का किया कत्ल, पत्नी के मायके रहने से था खफा, गिरफ्तार

Virar Murder: दामाद ने सास का किया कत्ल, पत्नी के मायके रहने से था खफा, गिरफ्तार

Virar Murder: महाराष्ट्र के विरार में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक दामाद अपनी सास का हत्यारा बन गया। बताया जा रहा है कि 41 वर्षीय शख्स ने अपनी 60 वर्षीय सास की चाकू घोंप कर हत्या कर दी और फरार होने की कोशिश की। यह दुखद घटना 19 जून बुधवार को घटी। रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मी खांबे को प्रशांत खैरे ने मुंह बंद करके चाकू घोंप दिया। प्रशांत जो लक्ष्मी का दामाद है वह सास से गुस्सा था जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।

खैरे ने अपनी पत्नी के उसे छोड़ने के फैसले के लिए उसे दोषी ठहराया। आरोपी खैरे को उसके दो नाबालिग बेटों के भागने और शोर मचाने के बाद पड़ोसियों ने पकड़ लिया। रिपोर्ट के अनुसार, छोटे-मोटे काम करने वाले प्रशांत खैरे ने 2012 में 39 वर्षीय कल्पना खैरे से शादी की थी। यह जोड़ा अपने दो बच्चों और कल्पना की मां लक्ष्मी खांबे के साथ विरार पूर्व के साईनाथ नगर के जनुवाड़ी में रहता था।

पति की शराब पीने की आदत से परेशान उसकी पत्नी कथित तौर पर अपने बच्चों और मां के साथ तीन महीने पहले उसी इलाके में किराए के घर में रहने चली गई थी। घटना के दिन, खैरे उनके नए घर पर गया और कल्पना से बहस की। काम पर जाने से पहले कल्पना ने उसे जाने को कहा। दोपहर करीब 1 बजे खैरे वापस लौटा और खंबे से झगड़ने लगा। गुस्से में वह रसोई में गया, चाकू पकड़ा और खंबे को बेडरूम में खींच लिया। वहां उसने उसका मुंह बंद कर दिया और उसके पेट और गर्दन पर चाकू से वार किया। उस समय घर में मौजूद बच्चे मदद के लिए बाहर भागे।

पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ा

सास का कत्ल करने के बाद प्रशांत भागने लगा जिसे पड़ोसियों ने पकड़ लिया। लोगों विरार पुलिस को फौरन इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खंबे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती होने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। अपराध में इस्तेमाल चाकू को घर से जब्त कर लिया गया। खैरे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा सूचित किए जाने पर कल्पना घर पहुंची तो उसने अपने बच्चों को सदमे में पाया। पुलिस अपराध के गवाह बच्चों के बयान दर्ज करने की योजना बना रही है। 

Web Title: Virar Murder Son-in-law murdered mother-in-law arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे