Video: चित्रकूट में खदानों में मजदूरी के लिए नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण, डीएम ने दिए जांच के आदेश

By स्वाति सिंह | Published: July 8, 2020 04:05 PM2020-07-08T16:05:54+5:302020-07-08T16:05:54+5:30

चित्रकूट की खदानों में काम के बदले नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है। इस मामले में अब डीएम शेषमणि पांडे और जोन के आईजी सीईओ समेत आला अधिकारी रात को छानबीन और पूछताछ में जुटे रहे।

Video: Minor girls forced to trade bodies for Rs 150-200 daily in Chitrakoot's UP | Video: चित्रकूट में खदानों में मजदूरी के लिए नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण, डीएम ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी योगी सरकार से इस मसले पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Highlightsखदानों में काम के बदले यौन शोषण का मामला सामने आया है। डीएम शेषमणि पांडे ने मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में खदानों में काम के बदले यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक निजी न्यूज चैनल ने खुलासा किया था कि चित्रकूट की खदानों में काम के बदले नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं, डीएम शेषमणि पांडे ने मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, रिपोर्ट में दिखाया गया था कि ठेकेदार और बिचौलिये उन्हें काम की मजदूरी नहीं देते और मजदूरी के लिए इन लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है। इस मामले में अब डीएम शेषमणि पांडे और जोन के आईजी सीईओ समेत आला अधिकारी रात को छानबीन और पूछताछ में जुटे रहे। वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी योगी सरकार से इस मसले पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जिसके बाद चित्रकूट के डीएम ने ट्विटर पर लिखा, 'अभी-अभी मैंने आजतक चैनल पर प्रसारित विशेष रिपोर्ट को देखा, वर्णित घटना क्रम की गहन जांच करने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर दिए हैं। इस निंदनीय कृत्य मे जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।'

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी की कार्रवाई की मांग

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार से मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 10 से 18 साल की बच्चियों के साथ खदानों में काम के बहाने दरिंदगी की जा रही है। ऐसा कैसे हो सकता है कि इन नन्ही बच्चियों को इस तरह नोचा जा रहा है और प्रशासन को भनक तक नहीं है? बेहद शर्मनाक! @myogiadityanath जी, तुरंत सख़्त ऐक्शन करवाएँ!"

Web Title: Video: Minor girls forced to trade bodies for Rs 150-200 daily in Chitrakoot's UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे