उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में भूमि विवाद से परेशान शख्स ने थाने में किया आत्मदाह, पीड़ित की हालत गंभीर

By अंजली चौहान | Published: October 26, 2023 01:17 PM2023-10-26T13:17:36+5:302023-10-26T13:18:29+5:30

राम बुझारत को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई गई।

Uttar Pradesh Troubled by land dispute in Balrampur person commits suicide in the police station the victim condition is critical | उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में भूमि विवाद से परेशान शख्स ने थाने में किया आत्मदाह, पीड़ित की हालत गंभीर

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। बलरामपुर जिले में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने भूमि विवाद से परेशान होकर पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदाह कर लिया। राम बुझारत को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई गई थी। 

जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि एक लेखपाल और राजस्व टीम गैड़ास बुजुर्ग पुलिस स्टेशन में भूमि संख्या 237 से संबंधित मामले की जांच कर रही है।

कुमार ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे, राम पुलिस स्टेशन पहुंचा और इससे पहले कि कोई उसे रोक पाता, उसने खुद को आग लगा ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

एसपी ने बताया कि पीड़ित ने अपनी जमीन संख्या 237 के विवाद को लेकर 23 अक्टूबर को गैड़ास बुजुर्ग थाने में लिखित शिकायत दी थी। हमने जांच के लिए पहले ही एक लेखपाल, एडीएम और एक पुलिस अधिकारी की एक टीम गठित कर दी थी। 

Web Title: Uttar Pradesh Troubled by land dispute in Balrampur person commits suicide in the police station the victim condition is critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे