UP Ki Khabar: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने खेत में लगाई फांसी, 20 हजार रुपये का था कर्ज

By भाषा | Published: March 6, 2020 02:31 PM2020-03-06T14:31:39+5:302020-03-06T14:31:39+5:30

बलराम यादव (38) के भाई शिवबरन के हवाले से उन्होंने बताया कि "बलराम पर साहूकारों का बीस हजार रुपये का कर्ज था और वह अपनी आर्थिक स्थिति से बेहद परेशान रहता था।

Uttar Pradesh: Troubled by financial crisis, the farmer hanged in the field, there was a loan of 20 thousand rupees | UP Ki Khabar: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने खेत में लगाई फांसी, 20 हजार रुपये का था कर्ज

आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या

Highlightsनरैनी की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर हलक़ा लेखपाल को भेजकर जांच कराई जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की सूचना उपजिलाधिकारी नरैनी को दे दी गयी है।

बांदाउत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में खेत में फसल की रखवाली करने गए एक किसान ने कथित रूप से आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बलराम यादव (38) का शव बृहस्पतिवार को उसके खेत में लगे नीम के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद किया गया है।

किसान के भाई शिवबरन के हवाले से उन्होंने बताया कि "बलराम पर साहूकारों का बीस हजार रुपये का कर्ज था और वह अपनी आर्थिक स्थिति से बेहद परेशान रहता था। बुधवार की रात वह खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने गया था, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।’’ शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की सूचना उपजिलाधिकारी नरैनी को दे दी गयी है।

आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, नरैनी की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर हलक़ा लेखपाल को भेजकर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के आश्रितों को सरकारी आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

Web Title: Uttar Pradesh: Troubled by financial crisis, the farmer hanged in the field, there was a loan of 20 thousand rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे