समीर हत्याकांड: मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पिछले हफ्ते युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हुई थी हत्या

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2021 03:20 PM2021-09-15T15:20:24+5:302021-09-15T15:27:48+5:30

मोहल्ला प्रेम नगर के रहने वाले 24 साल के समीर की आठ आरोपियों ने 9 सितंबर को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Uttar Pradesh Shamli Sameer murder case: Another accused arrested by police | समीर हत्याकांड: मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पिछले हफ्ते युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हुई थी हत्या

समीर हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsशामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के बनत कस्बा का मामला, 9 सितंबर को हुई थी समीर की हत्या।सरेआम सड़क पर आठ आरोपियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर समीर की हत्या कर दी थी।घटना के समय समीर बस से उतरकर घर जा रहा था, इसी दौरान आरोपियों से उसक बहस हो गई थी।

शामली: आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के बनत कस्बा में पिछले हफ्ते सरेआम सड़क पर पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान आशीष के तौर पर हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था। वहीं, पांच आरोपी अभी फरार हैं।

बनत में मुख्य बस स्टैंड पर नौ सितंबर को मोहल्ला प्रेम नगर के रहने वाले 24 साल के समीर की आठ आरोपियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

बताया जाता है कि घटना के समय बस से उतरकर घर जा रहे समीर का हाथ एक आरोपी से छू गया था। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।

इसी बीच आरोपियों ने समीर के साथ मारपीट शुरू कर दी और सड़क पर पटक दिया था। बाद में गंभीर हालत में समीर को शामली अस्पताल ले जाया गया था, जहां से हायर सेंटर ले जाते समय उसकी मौत रास्ते में हो गई थी। 

पुलिस ने इस मामले में बनत निवासी दो आरोपी वरदान और वतनरात को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल परिजनों की तरफ से आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

एसपी सुकीर्ति माधव के अनुसार मंगलवार को आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया गया। वह बनत के मोहल्ला आर्यपुरी का रहने वाला है। इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: Uttar Pradesh Shamli Sameer murder case: Another accused arrested by police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे